scriptअरनोद में तीसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार | Aranod opens market after noon on third day | Patrika News
प्रतापगढ़

अरनोद में तीसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार

जिले के अरनोद यहां कस्बे में गत दिनों हुई हवाई फायरिंग के मामले में चल रहा आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर बाद खत्म हो गया। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने धरना स्थल पर लोगों से समझाइश की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी पंड्या के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया।

प्रतापगढ़Oct 11, 2019 / 08:37 pm

Devishankar Suthar

अरनोद में तीसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार

अरनोद में तीसरे दिन दोपहर बाद खुले बाजार


फायरिंग के मामले में आंदोलन पर थे कस्बे के लोग
उपखंड अधिकारी की समझाइश के बाद आंदोलन खत्म
प्रतापगढ़
जिले के अरनोद यहां कस्बे में गत दिनों हुई हवाई फायरिंग के मामले में चल रहा आंदोलन तीसरे दिन शुक्रवार दोपहर बाद खत्म हो गया। उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने धरना स्थल पर लोगों से समझाइश की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी पंड्या के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया।
गौरतलब है कि ७ अक्टूबर को गौतमेश्वर रोड पर एक ज्वेलर्स के सामने दो बाल अपचारियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था। इसे लेकर कस्बे में आठ अक्टूबर से बाजार बंद थे। व्यापार मंडल और ग्रामीण अड़े हुए थे कि कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को धरना स्थल पर बुलाकर ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े हुए थे। इसे लेकर पुलिस की ओर से दोनों बाल अपचारियों को डिटेन भी किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया था। लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। मामले में पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा एवं उपखंड अधिकारी विजयेशकुमार पंड्या एवं पुलिस उप अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने सीएलजी सदस्यों एवं जन सहभागिता व सदस्यों की बैठक ली। जिसमें बताय ाकि बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस केस को ऑफिसर स्कीम में लेकर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में अब बाजार खोल देने चाहिए। उनकी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाएगा। लेकिन ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलक्टर को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। जिसको लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी पंड्या ने व्यापार मंडल के सदस्यों एवं ग्रामीणों से समझाइश की। समस्याएं सुनी एवं सभी को संतुष्ट किया। मौके पर ही दूरभाष से जिला कलक्टर से बात कर प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय लिया। उसके बाद ग्राम वासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गल्र्स स्कूल के पास पुलिस चौकी खोलना, नाबालिगों द्वारा बाजारों में तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं नौगांवा चौकी पर नाबालिक वाहन चालकों को वहीं रोक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर उपखंड अधिकारी पंड्या ने समस्याओं को उच्चाधिकारी को पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर 2 बजे बाजार खुल गए।

चोरी गई बाइक नाले में मिली
अरनोद
कस्बे से गुरुवार रात को चोरी हुई एक मोटरसाइकिल कनाड़ के निकट राडीयाझर कुण्ड में मिली है। सुबह जांबुरेल के ग्रामीणों को गांव के पास कुण्ड के अंदर मोटर साइकिल की टंकी व कुछ पुरजे दिखाई दिए। आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल मीणा ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर अरनोद पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त बाइक गुरुवार शाम को कस्बे से संजीव गरवा की चोरी हुई पाया गया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कुण्ड में बलाई डालकर बाइक को बाहर निकाली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो