scriptमंडी में आवक कम, भाव बढऩे का इंतजार | Arrival in the market is low, waiting for the price to increase | Patrika News
प्रतापगढ़

मंडी में आवक कम, भाव बढऩे का इंतजार

प्रतापगढ़.इन दिनों रबी की कटाई चल रही है। रबी की उपज भी किसानों के घरों में आने लगी है। इसमें अगेती किस्मों की उपज मंडी में पहुंच रही है। लेकिन अभी कासफीम उपज मंडी में पहुंच रही है। हालांकि गत वर्ष से अभी सभी उपज के भाव भी अच्छे मिल रहे है। लेकिन दूसरी ओर अभी समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हुई है। वहीं किसानों को अभी भावों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, ऐसे में मंडी में अगामी दिनों में बंपर आवक कर उम्मीद है। इसे लेकर मंडी प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है।

प्रतापगढ़Mar 07, 2021 / 08:47 am

Devishankar Suthar

मंडी में आवक कम, भाव बढऩे का इंतजार

मंडी में आवक कम, भाव बढऩे का इंतजार


-रबी की फसल कटाई में जुटे किसान
-अगेती किस्मों की उपज पहुंच रही कृषि उपज मंडी में
-मंडी प्रशासन की ओर से की तैयारियां

प्रतापगढ़.
इन दिनों रबी की कटाई चल रही है। रबी की उपज भी किसानों के घरों में आने लगी है। इसमें अगेती किस्मों की उपज मंडी में पहुंच रही है। लेकिन अभी कासफीम उपज मंडी में पहुंच रही है। हालांकि गत वर्ष से अभी सभी उपज के भाव भी अच्छे मिल रहे है। लेकिन दूसरी ओर अभी समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हुई है। वहीं किसानों को अभी भावों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, ऐसे में मंडी में अगामी दिनों में बंपर आवक कर उम्मीद है। इसे लेकर मंडी प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों रबी की फसल की कटाई शुरू हो गई है। वहीं अगेती किस्मों की फसल की कटाई हो चुकी है। उपज भी अब किसानों के घर और मंडी में पहुंचना शुरू हो गई है। लेकिन मंडी में आवक कम हो रही है। हालांकि गत सप्ताह तक यहां सरसों, मसूर की आवक अच्छी हो गई। अब गेहंू, मैथी, धनिया, लहसुन, चना आदि की आवक शुरू हो गई है। वहीं किसानों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में भावों में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में किसान अभी मंडी में उपज लेकर कम आ रहे हैं। वहीं आगामी दिनों में मंडी में बंपर आवक की उम्मीद है। जिसे देखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है।
:=:=:=:=:=:=:=:=:=:=
मंडी में अभी विभिन्न जिंसों की आवक हो रही है। जिसमें सरसों, मसूर, गेहूं, चना, गेहूं, मैथी, लहसुन, प्याज, अलसी, धनिए आदि की आवक हो रही है। इसके साथ ही मसाला फसलों की भी आवक हो रही है।
अभी आवक कम, आगामी दिनों बंपर आवक की उम्मीद
अभी किसान अपने खेतों में फसलें समेटने में लगे हुए है। हालांकि अगेती किस्मों की आवक हो रही है। वहीं अन्य फसलों की कटाई का दौर चल रहा है। इसके साथ ही किसानों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में उपज के भाव और बढेंगे। इस कारण भी मंडी में अभी आवक कम हो रही है। आगामी दिनों में बंपर आवक को देखते हुए हम व्यवस्थाओं का पूरा प्रयास कर रहे है। इसके तहत कोविड-19 के तहत सावधानी रखने का प्रयास किया जा रहा है। मंडी में किसानों, व्यापारियों, तुलावटियों, हम्मालों को जागरुक किया जा रहा है। सभी को समय-समय पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए आवश्यक सावधानी के लिए कहा जा रहा है।
मदनलाल गुर्जर, सचिव, कृषि उपज मंडी, प्रतापगढ़.
:=:=::
-=-==-जिले में रबी बुवार्ई की स्थिति
फसल बुवाई
गेहूं 53750
जौ 2380
चना 30460
मसूर 5285
सरसों 15310
तारामीरा 370
अलसी 1457
मक्का 2160
अन्य 26685
कुल 139140
(आंकड़े कृषि विभाग के अनुसार हैक्टेयर में)
=:=:=:=:=:=
कृषि उपज मंडी में जिंसों की आवक और भावों की स्थिति
उपज आवक भाव औसत
गेहूं 641 1730
मक्का 4 1323
चना 625 4562
मसूर 450 4975
सोयाबीन 610 4763
सरसों 150 4739
अलसी 38 5150
मैथी 144 5532
अजवाईन 11 13450
लहसुन 480 3765
प्याज 35 1935
धनिया 85 6350
असालीया16 5437
(आंकड़े कृषि मंडी के अनुसार)

Home / Pratapgarh / मंडी में आवक कम, भाव बढऩे का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो