scriptकांठल में फिर हुई कोरोना की दस्तक | Corona knocked again in the neck | Patrika News
प्रतापगढ़

कांठल में फिर हुई कोरोना की दस्तक

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की एक बार फिर से दस्तक हो गई है। जिले में एक सप्ताह में एक दर्जन मरीज मिले है। जिले के धरियावद में हाल ही में 10 संक्रमित मिले है। इसके बाद प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद और पीपलखूंट में एक-एक मरीज मिले है। एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख चिकित्सा विभाग और प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोराना-19 की गाइड लाइन को लेकर फिर से अपील जारी की गई है।

प्रतापगढ़Mar 08, 2021 / 07:32 am

Devishankar Suthar

कांठल में फिर हुई कोरोना की दस्तक

कांठल में फिर हुई कोरोना की दस्तक


-एक सप्ताह में एक दर्जन नए मरीज मिले
-प्रशासन और चिकित्सा विभाग हुआ सतर्क
प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की एक बार फिर से दस्तक हो गई है। जिले में एक सप्ताह में एक दर्जन मरीज मिले है। जिले के धरियावद में हाल ही में 10 संक्रमित मिले है। इसके बाद प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद और पीपलखूंट में एक-एक मरीज मिले है। एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख चिकित्सा विभाग और प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोराना-19 की गाइड लाइन को लेकर फिर से अपील जारी की गई है।
गौरतलब है कि जिले में गत माह से कोरोना पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन गत सप्ताह से ही जिले में कोरोना ने सिर उठा लिया है। धरियावद में पहले तीन मरीज मिले, इसके बाद सात और मरीज मिले। वहीं इसके बाद प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, अरनोद और पीपलखंूट में एक-एक मरीज और मिला है। ऐसे में जिले में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। जिससे हाल ही में जिले में एक दर्जन कोरोना के मरीज हो गए है। जिससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। सभी से कोरोना-19 गाइड लाइन की पालना के लिए कहा जा रहा है।
छोटीसादड़ी में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला
छोटीसादड़ी. नगर में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की दल ने संबंधित युवक के घर जाकर आवश्यक दवाइयां देकर घर में ही रहने की हिदायत दी।
वही लंबे समय से चैन की सांस ले रहे नगरवासी भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर लोगों में चिंता होने लगी है। लंबे समय से कोई पॉजिटिव नहीं आने पर नगरवासी कोरोना की गाइडलाइन तक कि पालना नहीं कर रहे है। अधिकांश लोग तो मास्क लगाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। वहीं प्रशासन अनिवार्य रूप से लगाने के लिए बार-बार लोगों को जागरूक कर रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव को लेकर वरिष्ठजनों के पंजीयन कर टीकाकरण करने में लगा हुआ है। बीसीएमओ डॉ ललित पाटीदार ने बताया कि नगर क्षेत्र में 26 वर्षीय एक युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी युवक के घर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय गर्ग ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक को होम क्वारंटीन किया गया है। आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराकर घर में ही रहने की हिदायत दी गई है।
फोटो……
कुणी पीएचसी में लगाए टीके
मोखमपुरा. निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुणी पर 45 से 60 वर्ष के बुजुर्गों के टीकाकरण किया गया। यहां चिकित्सालय में शनिवार को बुजुर्गों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही कोरोना से बचाव और सावधानियां रखने के लिए कहा गया। टीकाकरण में डॉ. कुलदीकसिंह, अंकित सालगिया, मंजू बैरागी, किशोर नायक, अतुल शर्मा, ललिता सुथार, एएनएम आदि ने टीकाकरण किया।
-=- =:
–जिले में कोरोना कार्ड की स्थिति
कुल सैंपल पॉजिटिव मौत रिकवर एक्टिव
62793 1278 22 1233 23
:===:=
जिला चिकित्सालय में कल से दूसरी खुराक
कोरोना टीकाकरण के तहत मंगलवार से तीन दिन तक दूसरी खुराक लगाई जाएगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि यहां मंगलवार, 9 एवं 10 मार्च को केवल दूसरी खुराक लगाई जाएगी। किसी भी प्रकार की प्रथम डोज नहीं लगाई जाएगी। अगर किसी को प्रथम डोज लगवानी है तो वे बगवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाना होगा। जिला चिकित्सालय में दिनांक 8, 9 एवं 10 फरवरी को जिन्होंने प्रथम डोज लगवाई थी। उनको दिनांक 8, 9 और 10 मार्च को जिला चिकित्सालय में दूसरी डोज लगवाने के लिए आना है।
-=—=-=–=

Home / Pratapgarh / कांठल में फिर हुई कोरोना की दस्तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो