scriptजिलेभर में गणेश महोत्सव की धूम,विसर्जन के लिए एक साथ निकलेगी शहर की गणेश प्रतिमाएं | Ganesh idols of the city will be gathered together for the festoon, im | Patrika News
प्रतापगढ़

जिलेभर में गणेश महोत्सव की धूम,विसर्जन के लिए एक साथ निकलेगी शहर की गणेश प्रतिमाएं

-शहर में बह रही धर्म की गंगा

प्रतापगढ़Sep 15, 2018 / 07:15 pm

Rakesh Verma

pratapgarh

जिलेभर में गणेश महोत्सव की धूम,विसर्जन के लिए एक साथ निकलेगी शहर की गणेश प्रतिमाएं

प्रतापगढ़. शहर सहित जिले भर में कई धार्मिक आयोजन हो रहे है। शहर में चारों और धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है, शहर में जहा एक और जैन समाज के पर्युषण चल रहे है। वहीं गणेश चतुर्थी, मोहरम्म के कई आयोजन हो रहे है। शाम होते ही गली-गली में विराजे भगवान गणेश के पांडालों में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। कई जगह सुंदरकांड, रामायण पाठ और भजन संध्या के आयोजन हो रहे है। जिसमें शहर में बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं शामिल हो कर धर्म का लाभ ले रहे है।
विसर्जन के लिए एक साथ निकलेगी शहर की गणेश प्रतिमाएं
प्रतापगढ़. गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए शहर के गणेश पांडालों की ओर से एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्नत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं को एक साथ विसर्जन किया जाएगा। बैठक में सभी ने निर्णय लिया कि साढ़े 7 बजे किला परिसर पहुंचेंगे। जहां से एक साथ लोहार गली, गौपालगंज, गांधी चौराहे, सदर बाजार होते दीपेश्वर तालाब पहुंचेगी। बैठक में तलाई मोहल्ला, झंडा गली, इन्द्रा कॉलोनी, सालमपुरा, नाकोड़ा नगर, सुभाष चौक सहित कई गणेश पांडाल के सदस्य मौजूद थे।
अमलावद
गणेश महोत्सव पर गांव में घरों और कई स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित है। सेन मोहल्ला स्थित विनायक ग्रुप की ओर से आयोजन हो रहा है। ग्रुप के ललित सेन, विनय शुक्ला ने बताया कि कुर्सी रेस व फुलबोल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कुर्सी में प्रथम दिशा सेन रही। फुलबोल में सलोनी सेन रही।
चूपना
चुपना गांव में महावीर मंदिर के परिसर में विराजित गणेश प्रतिमा के सामने डांडिया हो रहे है।इसमें कई गांवों से लोग पहुंच रहे है।
चार हजार पैदल यात्री बिनोता नागराज के मंदिर पर पहुंचे
बंबोरीनिकटवर्ती बिनोता गांव में आस-पास गांवों से खाकल देव मन्दिर पर पूजा अर्चना के लिए शनिवार को पहुंचे। करीब चार हजार पैदल यात्री के रेले के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय बन गया। बिनोता ख़ाकल देव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष गजराजसिंह शक्तावत ने बताया कि भादवी माह की छठ एवं शनिवार को बिनोता के खाकल देव मन्दिर पर आस पास के गांव कल्याणपुरा, प्रकाश, साकरिया, काचरिया खेड़ी, बम्बोरी, मिंडाना से पैदलयाी पहुंचे।

Home / Pratapgarh / जिलेभर में गणेश महोत्सव की धूम,विसर्जन के लिए एक साथ निकलेगी शहर की गणेश प्रतिमाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो