scriptजीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन | Gpdp themeatic training organized | Patrika News
प्रतापगढ़

जीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़Oct 13, 2017 / 10:39 am

Rakesh Verma

pratapgarh
छोटीसादड़ी. पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के अन्र्तगत समस्त सरपंचगण व ग्राम सेवक उपस्थित रहे । इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत कि अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें मौखिक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में विस्तृत रुप से वार्ड सभा महीला सभा ग्राम सभा के आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने समस्त जनप्रतिधियों से जीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण के बारे में सबको जागरुक करते हुए ग्राम पंचायत को किस प्रकार के कार्यो के प्रस्ताव व कार्य करवाने का प्रशिक्षण दिया। मौजूद समस्त जनप्रतिनिधियों से स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने कि अपील कि एवं 15 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों को खुले से शोच मुक्त करने का आग्रह किया।
————————————-
खरीद केंद्र स्थापित करने की मांग
छोटीसादड़ी.
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीद केंद्र छोटीसादड़ी में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान किसान कांग्रेस ब्लॉक छोटीसादड़ी के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी दिनेश मंडोवरा को ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने के लिए खरीद केंद्र प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थापित किया है। इससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। प्रतापगढ़ छोटीसादड़ी मुख्यालय से 48 किलोमीटर दूर है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतापगढ़ पहुंचने में किसानों को करीब 75 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी अलग है वह छोटीसादड़ी में भी कृषि उपज मंडी है। ऐसी स्थिति में कृषि उपज मंडी छोटीसादड़ी में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र स्थापित होता है तो किसानों को समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने की सुविधा होगी। राजस्थान किसान कांग्रेस लोग छोटी सादड़ी के पदाधिकारियों ने एसडीएम से छोटी सादड़ी में ही समर्थन मूल्य सोयाबीन खरीद केंद्र स्थापित करने की मांग की है।
——————————-

Home / Pratapgarh / जीपीडीपी थीमेटीक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो