scriptजिले भर में धूमधाम से मनाई होली | holi festival celebrated with enthusiasm in pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

जिले भर में धूमधाम से मनाई होली

– निवार्चन आयोग ने आयोजित किया होली के रंग लोकतंत्र के संग कार्यक्रम

प्रतापगढ़Mar 22, 2019 / 12:35 pm

Ram Sharma

pratapgarh

जिले भर में धूमधाम से मनाई होली


प्रतापगढ़. जिले भर में बुधवार व गुरुवार को होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। होलिका दहन के दिन पारम्परिक रीति रिवाज के साथ होली जलाई गई। महिलाएं सजधज कर मंगल गान करते हुए होली स्थल पर पहुंची और होली की पूजा की। इस मौके पर चुनाव आयोग भी पीछे नहंी रहा। आयोग ने होली के रंग लोकतंत्र के संग नाम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसके तहत होलिका स्थल पर एकत्र हुए लोगों से मतदान करने और मतदान के लिए प्रोत्साहन करने की शपथ दिलाई गई।
प्रतापगढ़ रॉयल राजपूताना वुमंस क्लब ‘ओढऩी’ तृतीय फागोत्सव कार्यकम न्यू पैलेस कोठी बांसवाड़ा रोड परिसर में फागोत्सव मनाया गया। इसमें प्रतापगढ़ जिले की क्षत्राणियों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान बहुत सुंदर प्रस्तुतियां , प्रश्नोत्तररी,बालिका शिक्षा ,सामाजिक कुरुतियां ,दहेज प्रथा आदि विषयों पर दी गई। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले में सरकारी नौकरी पाने वाली बेटियों का सम्मान किया गया। सम्मान ऐसी ऐसी क्षत्राणियोंा का भी किया गया, जिन्होंने अपनी विपरीत परिस्थितियों में बेटियों की पढ़ाई जारी रखते हुए उच्य शिक्षा तक पहुंचाया। और कार्यकम के अंत में स्वाथ्य लोकत्रंत्र मजबूत करने के लिए 100 प्रतिशत मतदान हो इसके लिए शपथ ली गई।
इधर, सदर बाजार कामलियो की गली में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी होलिका दहन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद उपसभापति डॉक्टर विद्या राठौड़ सहित मोहल्ले वासी उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि व होली मेले का उद्घाटन

छोटीसादड़ी नगरपालिका द्वारा होली पर्व के अवसर पर आयोजित होने सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का मंगलवार को उद्घाटन नगर के नीमच रोड़ स्थित गोविंदेश्वर महादेव मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान और महादेव के अभिषेक के साथ किया गया। गोविंदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ पंडित बद्रीलाल कौशिक ने की। उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत द्वारा रिबन काटकर उद्घाटना किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष चंदनबाला कासमा, उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सुरेंद्र तंबोली, बाबूलाल पाटीदार, चारभुजा मंदिर के ट्रस्टी राम चंद्र शर्मा समेत कई लोग भी मौजूद थे।
चुपना. होली के रंग लोकतंत्र के संग गांव में होलिका दहन पर मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीएलओ हीरालाल राठौर व नारायण लाल मीणा ग्राम विकास अधिकारी पंचायत सहायक विक्रम सेन आदी ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई।

Home / Pratapgarh / जिले भर में धूमधाम से मनाई होली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो