scriptपारसोला में 501 कलश के साथ निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु | kalash procession done in parsola | Patrika News
प्रतापगढ़

पारसोला में 501 कलश के साथ निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

चामुण्डा माताजी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन

प्रतापगढ़Jun 13, 2019 / 12:56 pm

Ram Sharma

pratapgarh

पारसोला में 501 कलश के साथ निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु




पारसोला. कस्बे में वैष्णव समाज के तत्वावधान में चल रही चामुण्डा माता प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई। 501 कलश लेकर कस्बे में यात्रा का कईजगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा अम्बामाता मन्दिर प्रांगण से सुबह नौ बजे शुरू हुई। बैण्ड बाजो के साथ महिलाएं केशरिया वस्त्र में सिर पर कलश लिए माता की भक्ति के मंगल गीत गाते चल रही थी। कलश यात्रा कस्बे में माण्डवी मोड, वन नाका, पुराना बस स्टेण्ड, साबला मोड, ग्राम पंचायत भवन होते हुए चामुण्डा माता मन्दिर पंहुचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई। जहां पर प्रतिष्ठाचार्य तुलजाशंकर भटïïïï्ट भीलूडा वाले एवं ज्योतिषाचार्य रघुनन्दन शर्मा के निर्देशन में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।
चारधाम की यात्रा कर लौटा जत्था:
दलोट.चारधाम की यात्रा कर लौटे 49 सदस्यों के जत्थे का कस्बे वासियों ने बुधवार को स्वागत किया। इस मौके पर यहां शोभायात्रा निकाली गई। यहां से जत्था केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा की। सभी यात्रियों द्वारा यात्रा सकुशल सम्पन होने पर गांव की पंथवारी की पूजा अर्चना की गई। सभी यात्रियों को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
सेमलखेड़ी में निकाली कलशयात्रा:
चकुंडा .निकटवर्ती गांव सेमलखेड़ी में पंच दिवसीय पंचकुड हवन चल का आयोजन जारी है। इसे लेकर कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें आस-पास के गांव के श्रद्धालु पहुंचे। पीपलीखेडा से सेमलखेड़ी तक निकाली गई।जिसमे संरपच अनिल मीणा, गोपाल आंजना, दशरथ आंजना, राधेश्याम, मांगीलाल आंजना, सुरेश व ग्रामवासी शामिल हुए। आयोजन में बड़ी संख्या में आसपास के गांवो ंके श्रद्धालु शामिल रहे।
भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
छोटीसादड़ी .उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गांव के तालाब की पाल पर स्थित रेबारी बावजी के धार्मिक स्थल पर बुधवार को रेबारी रायका समाज की ओर से कई आयोजन किए गए। योजन किया गया जिसमें रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।वहीं सुबह 151 कलश के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई। हबलेश्चर मंदिर स्थल पर हवन पूजा के साथ पूजा-अर्चना की गई। सोहनलाल आंजना ने बताया कि बसेड़ा गांव में यह आयोजन कई वर्षों में पहली बार आयोजित हुआ। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात सहित राजस्थान के पाली, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बांरा, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद और चित्तौडगढ़़ जिलों से समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया। गांव के विभिन्न चौराहों पर कलश यात्रा का शीतल पेय पिलाया और स्वागत किया। भजन संध्या में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। कलश यात्रा में ऊंटों की झांकियां विशेष आकर्षक का केंद्र बनी रही। उन्होंने कलश यात्रा में अपने करतब भी दिखाए। यहां कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र देवासी जालोर, चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, उपप्रधान रमेश गोपावत, निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, जिला परिषद सदस्य नाथू लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य छगनसिंह मीणा सहित कई लोग पहुंचे। आवरी माता सरपंच अशोक रायका, डूंगर लाल रायका, राजाराम रायका, बग्गाराम रायका, गोविंद रायका, जगदीश रायका, गोपाल रायका, सरपंच पुरुषोत्तम मीणा, निर्भय सिंह आदि मौजूद थे।

Home / Pratapgarh / पारसोला में 501 कलश के साथ निकाली शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो