scriptअलर्ट पर सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग | Medical department alert on alert | Patrika News
प्रतापगढ़

अलर्ट पर सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग

प्रदेश में मौसमी बीमारियों को लेकर जारी अलर्ट के बाउद जिले में भी चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। यहां जिला चिकित्सालय में डूेंगू, स्क्रब टायइफ समेत विभिन्न बीमारियों को लेकर जांचेें और उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिला चिकित्सालय में इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

प्रतापगढ़Nov 06, 2019 / 09:17 pm

Devishankar Suthar

अलर्ट पर सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग

अलर्ट पर सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग


जिला चिकित्सालय में जांच और उपचार की सुविधा
डेंगू और स्क्रब टाइफस पर विशेष सतर्कता
प्रतापगढ़
प्रदेश में मौसमी बीमारियों को लेकर जारी अलर्ट के बाउद जिले में भी चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। यहां जिला चिकित्सालय में डूेंगू, स्क्रब टायइफ समेत विभिन्न बीमारियों को लेकर जांचेें और उपचार की सुविधा दी जा रही है। जिला चिकित्सालय में इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि इस वर्ष मौसमी बीमारियों के साथ स्क्रब टाइफस और डेंगू के रोगी जिले में बढ़ते जा रहे है। ऐसे में प्रदेश में चिकित्सा विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही यहां जिले में भी विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है। जिला चिकित्सालय में इसके लिए जांच और उपचार के लिए लैब में अन्य जांचों के साथ स्क्रब टाइफस और डेंगू की भी जांचें की जा रही है। इसके साथ ही पॉजीटिव मिलने पर रोगियों का यहां उपचार भी किया जा रहा है।
यह है आंकड़ा
यहां जिला चिकित्सालय में सामान्य जांचों के साथ डेंगू और स्क्रब टाइफस की जांचें की जा रही है। इस वर्ष यहां डूेंगू की १७५ जांचें की गई है। इसके अलावा स्क्रब टाइफस की ६९ जांचें की गई। मलेरिया के ९४५, टाइफाइड के ५६ जांचें की गई है।
जांच और उपचार को लेकर सावचेत
विभाग की ओर से अलर्ट के बाद जिला चिकित्सालय में भी सभी को सावचेत कर दिया गया है। यहां डेंगू और स्क्रब टाइफस को लेकर पूरी सतर्कता है। यहां जांच और उपचार की पूरी सुविधाएं है। पूरे स्टाफ को अलर्ट किया गया है। मरीजों का पूरा उपचार किया जा रहा है। जांच में संदेह होने पर दुबारा जांच कर उपचार किया जा रहा है।
डॉ. ओपी दायमा
प्रमुख चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़

बढ़े मौसमी बीमारियों के रोगी
प्रतापगढ़
गत दिनों से मौसम में परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों से ग्रसित रोगों ने लोगों को चपेट में ले लिया है। ऐसे में चिकित्सालयों में इन दिनों भीड़ देखी जा सकती है। जिसमें सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के रोगी अधिक पहुंच रहे है। यहां जिला चिकित्सालय में इन दिनों आउटडोर का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है।

Home / Pratapgarh / अलर्ट पर सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो