scriptचुनाव आयोग की सख्ती, नाकाबंदी के दौरान कार से लाखों रूपए हुए जब्त | Millions of rupees seized by car during blockade | Patrika News
प्रतापगढ़

चुनाव आयोग की सख्ती, नाकाबंदी के दौरान कार से लाखों रूपए हुए जब्त

उपखण्ड अधिकारी ने कार्यवाही कर जब्त राशि कोष कार्यालय प्रतापगढ़ भिजवा दी।

प्रतापगढ़Apr 13, 2019 / 11:10 pm

abdul bari

रूपए हुए जब्त

चुनाव आयोग की सख्ती, नाकाबंदी के दौरान कार से लाखों रूपए हुए जब्त

प्रतापगढ़
चुनाव आयोग द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से मादक पदार्थो के साथ साथ लाखों की नकदी भी पकड़ में आ रही है। अरनोद के उडऩ दस्ता टीम प्रभारी अरनोद विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़ ने गौतमेश्वर मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दरमियान अरनोद की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। कार की तलाशी लेने पर कार में थैले में 4.50 लाख रुपए की राशि परिवहन की जा रही थी।
जब्त राशि कोष कार्यालय में भिजवाई
कार में सवार अनूप पुत्र गोपाल सोनी निवासी अरनोद से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर विकास अधिकारी ने राशि जब्त कर ली और उपखण्ड अधिकारी विजयेश पंड्या को सौंपी। उपखण्ड अधिकारी ने कार्यवाही कर जब्त राशि कोष कार्यालय प्रतापगढ़ भिजवा दी।

Home / Pratapgarh / चुनाव आयोग की सख्ती, नाकाबंदी के दौरान कार से लाखों रूपए हुए जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो