scriptरंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित | Organized Rangoli competitions | Patrika News
प्रतापगढ़

रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित

रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित

प्रतापगढ़Jan 19, 2018 / 09:15 pm

Rakesh Verma

Pratapgarh
रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित
प्रतापगढ़
यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी मनीषा चोरडिय़ा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में रितिका बागड़ी प्रथम, वर्षा ग्वाला द्वितीय तथा हिना सोनी तृतीय रही। मेहन्दी प्रतियोगिता में रितिका बागड़ी और जैनब मन्सूरी प्रथम, डोली तेली द्वितीय एवं वर्षा ग्वाला तृतीय रही। स्वच्छता अभियान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. एस.एम. रॉय एवं डॉ. दिनेश परमार ने निभाई। 22 एवं 23 जनवरी को नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत आयोजित की जाएगी। पोस्टर, निबंध, कविता पाठ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत किया जाएगा।
==============================
स्कूलों में बच्चों ने किया संकल्प, घर पर शान से फहराएंगे तिरंगा
प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका का तिरंगा बने घर-घर की शान अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में कईआयोजन किए गए।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने संकल्प किया कि वे इस बार 26 जनवरी को अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। साथ ही अन्य शहरवासियों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।पत्रिका की ओर से स्कूली बच्चों को तिरंगा फहराने की जानकारी दी गई।
घर-घर नजर आएगा तिरंगा
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटपुरा में तिरंगा फहराने को लेकर बच्चों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। इस स्कूल में कईबच्चे छात्रावास में रहते हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक बापूलाल मीणा ने बच्चों से कहा कि वे इस बार अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। इस अवसर पर शिक्षक हरिराम मेहला, शांतिलाल, ज्योति व कृष्णा उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद बच्चों ने तिरंगा फहराने का संकल्प किया।
तैयारियों के साथ तिरंगा फहराने का लिया संकल्प
नीमच रोडस्थित मयूर इंटरनेशनल सैकण्डरी स्कूल में इन दिनों 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर स्कूली बच्चों को अभ्यास कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमन्द्र उपाध्याय ने बच्चों को अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।साथ ही कहा कि वे अपने घर पर पापा से कहकर तिरंगा मंगाएं। कार्यक्रम के दौरान सुधीर वोरा ने तिरंगा से जुड़ी कईजानकारियों से बच्चों को अवगत कराया।कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंटपॉल, मयूर स्कूल, आदर्श सरस्वती, आदर्श बाल मंदिर के स्कूली बच्चों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प किया। कार्यक्रम के दौरान ही चार बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने पूर्वमें अपने घरों पर तिरंगा फहराया था। उन्होंने अपने अनुभव बांंटे। इस अवसर पर मयूर स्कूल के प्रिंसीपल प्रतापसिंह भी उपस्थित थे।
इतिहास व नियमों की दी जानकारी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहार गली में बच्चों ने तिरंगा को लेकर उत्साह गजब का देखने को मिला। पीटीआईगोविन्द दुबेला ने जहां तिरंगे फहराने के नियम बताए तो शिक्षक मो. नोमान ने तिरंगे के इतिहास से अवगत कराया। प्रधानाध्यापक दिलीप साल्वी ने बच्चों से कहा कि वे इस बार अपने घरों पर जरुर तिरंगा फहराएं। अंत में बच्चों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प किया।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Home / Pratapgarh / रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो