scriptआगामी कार्यक्रमों की बनाई रुपरेखा | Outline programs | Patrika News
प्रतापगढ़

आगामी कार्यक्रमों की बनाई रुपरेखा

एबीवीपी की जिला बैठक

प्रतापगढ़Jun 24, 2018 / 07:34 pm

Rakesh Verma

pratapgarh

आगामी कार्यक्रमों की बनाई रुपरेखा

प्रतापगढ़ . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ की जिला बैठक में आगामी योजनाओं के बारे में हुई। जिसमें विभाग संगठन मंत्री अमितकुमार और विभाग संयोजक रतन वैष्णव का एक दिवसीय प्रवास रहा। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई। जिसमें सदस्यता को लेकर चर्चा हुई। महाविद्यालय में विद्यार्थी सहायता केंद्र और एबीवीपी स्थापना दिवस विद्यार्थी दिवस की योजना बनाई। जिला अभ्यास वर्ग सेल्फी विथ केंपस और छात्रसंघ चुनाव को लेकर योजना बनाई।
जिला संयोजक अंकुश लबाना ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में जिले के सभी महाविद्यालय में विद्यार्थी सहायता केंद्र लगाएगी। आने वाले 9 जुलाई स्थापना दिवस पर जिले के सभी नगर इकाइयों, महाविद्यालय और जिला केंद्रों पर एबीवीपी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी।इस दौरान प्रान्त कार्यकारणी सदस्य प्रतिक शर्मा, जिला सहसंयोजक प्रवीण सेन, विशाल राव मराठा, वर्षा शर्मा, अंजली कुंवर, नगर मंत्री मनीष गुर्जर, राहुल खटीक, पुष्पेंद्र शर्मा, मोहित बैरागी, रवि शर्मा, अमित कजानी, जितेंद्र सेन, कॉलेज इकाई अध्यक्ष ईश्वर डामोर, मुकेश सेन, संजय लबाना, अभिषेक चनाल, विजेश नाथ, ईश्वर लबाना, महेश गायरी, हितेश पाटीदार, महेन्द्र मीणा, कैलाश गुर्जर, खुशवंत सोनगरा, हेमन्त प्रजापत, अरविंद सोलंकी आदि कार्यकर्ताए उपस्थित थे।
छोटीसादड़ी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक नगर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला संयोजक अंकुश लबाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। नगर मंत्री मंगलेश शर्मा ने बताया कि बैठक में परिषद के कार्यों की समीक्षा की गई। पदाािधकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष छात्र हितों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज और शिक्षा जगत में कार्य करता है। सह संयोजक विशाल राव मराठा, प्रवीण सेन ने भीलवाड़ा वर्ग में दायित्वों की घोषणा की। बैठक में अलग-अलग सत्रों के माध्यम से परिषद की कार्य पद्धति और आचार पद्धति के विषय में बताया गया। परिषद गीत एवं परिचय यशवंत शर्मा ने कराया। परिषद के कैलाश गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को परिषद की स्थापना से लेकर आज तक के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराया। जिला संयोजक अंकुश लबाना ने कार्यकर्ताओं से आने वाले समय में योजनाओं के साथ कार्य करने, जिला सह संयोजक विशाल राव मराठा ने सदस्यता अभियान पर चर्चा की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन से युवाओं को जोडने, भटक गए युवाओं को सही राह दिखाने के लिए चर्चा की। इस मौके पर जिला सह संयोजक प्रवीण सेन, देवीलाल कुमावत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष खुशवंतसिंह सोनगरा, नगर सहमन्त्री मनीष गिरी, कैलाश गुर्जर, जतिन दक, रोहित माली, संजय बलसोरा, नरेंद्र प्रजापत, देवीलाल मीणा, प्रवीण शर्मा, अल्पेश अहीर, हेमंत जणवा, ललितसिंह राजपूत, अरुण प्रजापत, पंकज प्रजापत, अरविंद जाट, देवीलाल तेजावत, मुकेश तेजावत, पवन कुमावत, बबलू प्रजापत, विशाल जणवा, अशोक अहीर, देवेंद्र सिंह, रवि परमार, निखिल जैन, अर्जुन मीणा, नरेंद्रसिंह, संदीप साहू, श्रवण जणवा, पवन कुमावत, अरुण प्रजापत सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Pratapgarh / आगामी कार्यक्रमों की बनाई रुपरेखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो