scriptसांईधाम मंदिर में धूमधाम से मनाया पाटोत्सव | Pethotsav celebrated at the temple of Saiyedham | Patrika News
प्रतापगढ़

सांईधाम मंदिर में धूमधाम से मनाया पाटोत्सव

पाटोत्सव में हुए आयोजन

प्रतापगढ़May 16, 2018 / 11:09 am

Rakesh Verma

pratapgarh
प्रतापगढ़.
शहर के एरियापति हनुमान मंदिर परिसर में सांईधाम मंदिर का पाटोत्सव मंगलवार को विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया। मंदिर समिति के किशोर छाबड़ा ने बताया कि सुबह 8 बजे प्रतिमा का मंत्रोचार द्वारा विधि-विधान से अभिषेक कर प्रतिमा को श्रंृगारित किया गया। नन्दकिशोर द्विवेदी की ओर से हवन एवं पूजन कर पूर्णाहुति दी गई। जिसके बाद आरती की गई। भरत सुथार की ओर से 101 फल का भोग लगाया गया। जिसके बाद शाम 6 बजे मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
………………………..
फोटो…
सिलाई प्रशिक्षण शुरू
प्रतापगढ़.
नगर परिषद प्रतापगढ़ के तहत संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित 5 महिला स्वयं सहायता की 30 महिलाओं के लिए सिलाई ट्रेड मे 01 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को तरूण सेवा संस्था प्रतापगढ़ के माध्यम से हाउसिंग बोर्ड कांलोनी में प्रारम्भ किया गया । नगर परिषद प्रतापगढ़ के सभापति कमलेश डोसी व आयुक्त अशोककुमार जैन ने बताया कि योजनान्तर्गत संचालित महिला स्वंय सहायता समूह कि महिलाओ को स्वरोजगार से जोडने के लिए तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त अशोककुमार जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओ के अन्दर छुपी प्रतिभाओ को बाहर निकालने का कार्य करेगा। मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेष चौहान ने कहां कि महिलाएं इस प्रशिक्षण को पूरी मेहनत और लगन से पूर्ण करके स्वरोजगार की ओर आगे बढे और आत्मनिर्भर बने । ल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसिंह राणावत ने सभी महिलाओं को प्रेरित करते हूए कहां कि यह हुनर महिलाओ को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आगे लाने में सहयोगी साबित होगा । कार्यक्रम का संचालन शिवपुरी गोस्वामी ने किया तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के जिला प्रबन्धक सुरेश मेघवाल,तरूण सेवा संस्था की सचिव सपना शाह, राजेश मेहता सहित स्वंय सहायता समूह की महिलाओ ने भाग लिया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो