scriptकिया पौधरोपण, झंडे वितरित | Plantation done, flags distributed | Patrika News
प्रतापगढ़

किया पौधरोपण, झंडे वितरित

Plantation done, flags distributed

प्रतापगढ़Aug 10, 2022 / 08:51 am

Devishankar Suthar

किया पौधरोपण, झंडे वितरित

किया पौधरोपण, झंडे वितरित


खेरोट. यहां राउमावि में आ•ाादी के अमृत महोत्सव के तहत तराना ग्रुप की ओर से पौधरोपण ओर तिरंगा ध्वज वितरित किए गए। ग्रुप अध्यक्ष अर्पित सालगिया ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे व पौधरोपण किया जाना चाहिए। आ•ाादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों को अतिथियों द्वारा तिरंगा ध्वज बाटे गए। इस अवसर पर मुख्य अथिति अरनोद उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी व वृताधिकारी ऋषिकेश मीणा ने पौधे लगाए। विद्यार्थियों को बताया गया कि 15 अगस्त को सभी को अपने घर पर तिरंगा लहराना है और 16 अगस्त प्रात: ही तिरंगे को सन्मान के साथ उतारकर अपने घर पे सन्मान से संभाल कर रखना है। इस अवसर पर तराना ग्रुप के किरीट शर्मा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राजेश पारीख, अनिल बंडी, मुकेश कुमावत, राजेश तोमर, देवनारायण शर्मा, भरत व्यास, कृष्णकुमार शर्मा, महेंद्र आदि मौजूद रहे। संचालन भगवती लाल पाटीदार ने किया। सरगम विजऩ सोसायटी की बैठक सोसायटी के संरक्षक चन्द्रशेखर जोशी एवं चन्द्रहास भट्ट के आतिथ्य एवं अध्यक्ष राकेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सोसायटी के सहसचिव शत्रुघ्न शर्मा ने बताया कि बैठक में सचिव जगदीशचन्द्र पण्डया ने आगामी 13 अगस्त को स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय अरनोद में तथा 27 अगस्त को एकलव्य मॉडल विद्यालय टीमरवा में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने आय.व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
छोटीसादड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के पीथलवड़ी कला गांव के ग्रामीणों को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशाशि निकाय नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड$गढ़ के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजन को हर घर तिरंगा फहराने प्रेरित किया जा रहा हैं। ग्रामीणों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मनीष टेलर, अमजद खान, यूसुफ मोहम्मद कुर्बान, अमित टेलर, मोहम्मद, जितेंद्रङ्क्षसह, भारतङ्क्षसह, गोपीलाल मीणा, साजिद, साहिल आदि सहित कई युवक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरूक
छोटीसादड़ी. उपखण्ड क्षेत्र के पीथलवड़ी कला गांव के ग्रामीणों को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशाशि निकाय नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ़़ के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता का संदेश दिया।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजन को हर घर तिरंगा फहराने प्रेरित किया जा रहा हैं। ग्रामीणों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों में झंडा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मनीष टेलर, अमजद खान, यूसुफ मोहम्मद कुर्बान, अमित टेलर, मोहम्मद, जितेंद्रसिंह, भारतसिंह, गोपीलाल मीणा, साजिद, साहिल आदि सहित कई युवक एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Home / Pratapgarh / किया पौधरोपण, झंडे वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो