scriptप्रतापगढ़ खुले में शौच से मुक्त घोषित | Pratapgarh open open to defecation | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ खुले में शौच से मुक्त घोषित

केन्द्र सरकार की ओर से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया

प्रतापगढ़Jan 19, 2018 / 08:25 pm

Rakesh Verma

pratapgarh
प्रतापगढ़.
केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से किए गए प्रयासों व आमजन के सहयोग से प्रतापगढ़ को केन्द्र सरकार की ओर से खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी व आयुक्त अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए नगर परिषद प्रतापगढ़ ने अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणी करने के लिए शहर को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रयास किया था। उस प्रयास को शुक्रवार को भारत सरकार ने प्रतापगढ़ शहर को खुले में शौच से मुक्त शहर घोषित कर एक गौरवपूर्ण उपलब्धि प्रदान की है। सभापति कमलेश डोसी इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों व नगर परिषद के सभी कार्मिको को बधाई देते हुए कहा कि इस गौरव के हकदार आप सभी है जिनके सहयोग से प्रतापगढ़ शहर को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि आज हासिल हुई है। कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र कुमार नागर ने इस गौरव पूर्ण उपलब्धि पर कहा कि नगर परिषद सभापति, आयुक्त व सभी पार्षद, कर्मचारी लगातारओडीएफ घोषित करने के लिए प्रयासरत थे। आमजन के सहयोग उनके प्रयासों से इसे मूर्तरूप मिला है। उन्होंने कहा की प्रतापगढ़ नगर में स्वच्छता का यह माहौल अनवरत जारी रहेगा, साथ ही यह भी अनुरोध किया कि स्वच्छता केवल सर्वेक्षण तक ही सीमित नही रहे यह सतत चलती रहे ताकि जो भी व्यक्ति प्रतापगढ़ आए तो हमारी सफाई व्यवस्था बरबस इसकी प्रशंसा करने पर मजबूर करे।
………………………..
परिषद की व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक
-कांठल महोत्सव को भव्य रुप से मनाने का आह्वान
प्रतापगढ़.
कांठल महोत्सव को भव्यरूप देने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ शुक्रवार को नगरपरिषद में बैठक की गई। कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र कुमार नागर ने व्यापारियों को कांठल उत्सव के दो दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए बताया की हम विभिन्न त्योहार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। कांठल उत्सव हमारे प्रतापगढ़ जिले के गठन का उत्सव है इसको भी हमे उसी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आमजन की भागीदारी के साथ मनाना है। प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 25 व 26 जनवरी को होगा। 25 जनवरी को जीरो माईल चौराहे से धरियावद नाके तक सडक़ के दोनो ओर रोशनी की जाएगी। उन्होंने कहा की सभी शहरवासी भी अपने-अपने प्रतिष्ठान और घरों पर इन दो दिनों तक आकर्षक रोशनी कराएं। उन्होंने बताया कि इस बार दर्शकों को भी आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार लेपटॉप, द्वितीय पुरस्कार एन्ड्रोइड मोबाईल फोन व तृतीय पुरस्कार 21 इंच एलईडी स्क्रीन दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमो में जो भी दर्शक उपस्थित रहेगें उन्हें एक लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा और 26 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या के समापन पर भाग्यशाली का ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने व्यापारियो से विभिन्न आयोजनों में अपनी भागीदारी प्रदान करने की अपील की। व्यापारियों ने भी अपने उपयोगी सुझाव दिए तथा अपनी-अपनी एसोसिएशन की ओर से रोशनी का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जैन, कपड़ा एसोसिएशन के महावीर चण्डालिया, सर्राफ संघ के शरद डावडा, पूर्व पार्षद अशोक कंकरेचा, निजी बस संचालक अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, जितेन्द्र पालीवाल, इन्द्रसेन शर्मा, अंकित जैन, वरिष्ठ अध्यापक सुधीर वोरा, दिनेश भटेवरा, सदाशिव पालीवाल, उज्ज़वल जैन आदि उपस्थित थे। बैठक के समापन अवसर पर नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया।

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ खुले में शौच से मुक्त घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो