scriptगंदगी फैलाने पर अब प्रतापगढ़ में लगेगा जुर्माना | Pratapgarh will now face penalty for spreading dirt | Patrika News
प्रतापगढ़

गंदगी फैलाने पर अब प्रतापगढ़ में लगेगा जुर्माना

ग्राफिक्स स्टोरी…ञ्च जुर्माना

प्रतापगढ़Oct 29, 2017 / 10:36 am

Rakesh Verma

pratapgarh
10 तरह के हैं जुमाने
50 रुपए न्यूनतम जुर्माना
1000 रुपए अधिकतम जुर्माना
प्रतापगढ़. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नम्बर वन आने के लिए नगर परिषद प्रतापगढ़ ने पूरी तैयारी कर ली है। स्वच्छता के कईनवाचारों के साथ ही अब गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए परिषद ने जुर्माना राशि वसूलने का प्रावधान किया है। जो एक नवम्बर से शुरू हो जाएगा।
यह है जुर्माना राशि
1-आवासीय घर के आस-पास कचरा फेंकने पर-100 रुपए
2-सब्जी विक्रेता द्वारा गंदगी फैलाने पर-150 रुपए
3-व्यवसायियों द्वारा डस्टबिन नहीं रखने पर-100
4-फास्ट फूड ठेले वालों द्वारा डस्टबिन नहीं रखने पर-50 रुपए
5-सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर-50 रुपए
6-होटल, रेस्टोरेंट ढाबा, मांगलिक भवन द्वारा गंदगी फैलाने पर-1000 रुपए
7-भवन निर्माण सामग्री सडक़ पर डालने पर-500 रुपए
8-आवारा पशु छोडऩे पर पशु स्वामी पर-1000 रुपए
9-खुले में शौच करने पर-100 रुपए
10-मांस, अण्डा, व्यापारी द्वारा खुले में सामग्री बेच कचरा करने पर-500
चल रहा जागरूकता अभियान
नगर परिषद ने जुर्माना राशि वसूलने से पहले शहर में जागरूकता व समझाइश अभियान चला रखा है। परिषद कर्मचारियों की एक टीम बाजार में जाकर दुकानदारों को समझा रही है।

लगाएंगे जुर्माना
-शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद के साथ ही शहरवासियों की भी है। लेकिन कई शहरवासी व दुकानदार बार-बार समझाने के बाद भी गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आगामी माह से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना राशि वसूलना शुरू कर दिया जाएगा।
-कमलेश डोसी, सभापति, नगर परिषद प्रतापगढ
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
लाइन रोड पर पड़ी, अंधेरे में अचारी गांव
सूबी. निकटवर्ती गांव अचारी के नई आबादी के विद्युत उपभोक्ताओं को करीब एक माह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। जबकि लाइन टूटी हुई जमीन पर पड़ी है। इससे करंट का खतरा बना रहता है। गांव के भेरूलाल, नाथुलाल मेघवाल, मानीबाई,आजमखां पठान, कन्हैयालाल कुमावत आदि ने बताया कि एक माह पहले ट्रक में तार आने के कारण मोहल्ले में पोल टूट गया था। इस संबंध में निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन पर पड़े तारों से करंट का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो