scriptराजस्थान चुनाव 2018 : कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य EVM में होंगे कैद | Rajasthan Election 2018 Voting in Pratapgarh Live Updates | Patrika News
प्रतापगढ़

राजस्थान चुनाव 2018 : कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य EVM में होंगे कैद

राजस्थान चुनाव 2018 : कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य EVM में होंगे कैद

प्रतापगढ़Dec 07, 2018 / 07:12 am

rohit sharma

प्रतापगढ़।

विधानसभा चुनाव 2018 में कौन बनेगा विधायक, इसका फैसला मतदाता शुक्रवार को मतदान कर करेंगे। जिले की दोनों विधानसभा सीटों प्रतापगढ़ और धरियावद के लिए सुबह 8 से 5 बजे तक प्रतापगढ़ विधानसभा में 271 व धरियावद में 302 पोलिंग बूथ मिलाकर कुल 573 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा।

मतदान दल रवाना

मतदान के लिए मतदान दल, सेक्टर मजिस्टे्रट एवं माइक्रो आब्जर्वर को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ में अंतिम चुनाव प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को स्वंतत्रा, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से मतदान संपादित कराने के निर्देश प्रशिक्षण में दिए। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान दलों को अलग-अलग काउण्टर से ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य चुनाव सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पुलिस बल के लिए अलग से प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
जिले में 4 हजार 229 विशेष योग्यजन मतदाता: जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने बताया कि जिले की दोनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 4,229 विशेष योग्यजन मतदाता है इनमें 8 54 दृष्टिबाधित मतदाता, 426 गुंगे-बहरें एवं 2,947 चलन नि:शक्तजन एवं 2 अन्य मतदाता है। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के

धरियावद में ये प्रत्याशी

धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसमें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से भगवान लाल, बीटीपी से भैरूलाल, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी लेनिनवादी) (एल) से गौतमलाल मीणा, भाजपा से गौतमलाल, बसपा से केशुलाल, जेएसआर से नगेन्द्र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नगराज एवं बीवायएस से शंकरलाल है। निर्देशानुसार दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए विशेष वोटर स्लीप जारी की जाएगी। नि:शक्तजन के लिए जहां 10 से ज्यादा चलन नि:शक्तजन है वहां व्हीलचेयर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रतापगढ़ में ये प्रत्याशी

प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें बहुजन समाज पार्टी से गणेशलाल मीणा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रामलाल मीणा, भारतीय जनता पार्टी से हेमन्त मीणा, भारतीय युवा शक्ति से धर्मचन्द एवं निर्दलीय जगदीश चन्द्र्र मीणा एवं नारायणलाल चुनाव मैदान में है।
प्रतापगढ़ में ये प्रत्याशी

धरियावद व प्रतापगढ़ विधानसभा में 4,83,992 मतदाता

प्रतापगढ. विधानसभा आम चुनाव के तहत धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4 लाख 8 3 हजार 992 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इनमें पुरूष 2 लाख 43 हजार 2 मतदाता एवं महिला 2 लाख 40 हजार 990 मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 35 हजार 8 06 मतदाताओं में से पुरूष 1 लाख 17 हजार 76 0 एवं 1 लाख 18 हजार 46 महिला मतदाता है। उन्होने बताया कि धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 48 हजार 191 मतदाताओं में से 1 लाख 25 हजार 244 पुरूष एवं 1 लाख 22 हजार 947 महिला मतदाता है।

Home / Pratapgarh / राजस्थान चुनाव 2018 : कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य EVM में होंगे कैद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो