scriptराजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री जगमोहनसिंह बघेल ने किया प्रतापगढ़ का दौरा | Rajasthan Livestock Development Board Chairman and Minister of State J | Patrika News

राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष व राज्य मंत्री जगमोहनसिंह बघेल ने किया प्रतापगढ़ का दौरा

locationप्रतापगढ़Published: Nov 08, 2017 08:20:56 pm

Submitted by:

rajesh dixit

दी योजनाओं की जानकारी

Pratapgarh

pratapgarh


प्रतापगढ़. पशुपालक जनजागृृति शिविर अवलेश्वर में लगाया गया। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री जगमोहन सिंह बघेल ने बुधवार को पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में भाग लिया। राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहनसिंह बघेल ने कहा कि पशुपालन विभाग की जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को दुध उत्पादन, पशुपालन से अपनी आय को बढ़ाने, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, सामान्य दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार जनों को आर्थिक सहायता मिलना और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ लेने को कहा। दुर्घटना होने के दौरान उन्होंने बताया कि प्रीमियम का किस तरह से मोटा लाभ ग्रामीण पशुपालकों को मिलता उसके बारे में बताया। पहली नोटबंदी वर्षगांठ के अवसर पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला देश के प्रधानमंत्री ने लिया था। इसको 1 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। जिसका देश की जनता को हर क्षेत्र में व्यापक फायदे हुए हैं। बघेल ने कहा कि नोट बंदी से काला धन समाप्त हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप कई फायदे हुए हैं। शिविर के बाद उन्होंने पशुपालन विभाग के कार्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान तहसीलदार योगेश कुमार जैन, विद्या सागर राठौर, महेश शर्मा, कन्हैया लाल तेली, निजी सचिव हरिओम बघेल, पूर्व तहसीलदार अमृतराम रैदास, डॉ जयप्रकाश परतानी, डॉ राकेश यादव, डॉ. संजय दसौरा, संस्था प्रभारी हितेन्द्र पारगी, डॉ एमएल धाकड़, कारूलाल, मथुरालाल धाकड, शंकरलाल गायरी, भाजपा के महेश शर्मा, बद्रीलाल व पारस आदि मौजूद थे।
पशु चिकित्साकर्मी की मांग
छोटीसादड़ी. भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं व किसानों ने बसेड़ी ग्राम पंचायत में पशुधन सहायक लगाने की मांग को लेकर चित्तौड़ प्रांत युवा प्रमुख सोहनलाल आंजना व छोटी सादड़ी तहसील अध्यक्ष ताराचंद पाटीदार के नेतृत्व में राजस्थान पशुपालन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन बघेल को तीन मुंडा चौराहे पर ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के जिला सहमंत्री जगदीश आर्य ने बताया कि किसानों ने पशुपालन विकास बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन बघेल का स्वागत किया व ज्ञापन देकर बताया कि जिले में बसेड़ा ग्राम पंचायत में गाय व पशुपालन कृषि के साथ-साथ बहुतायत में होता है। बसेड़ा ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सालय केंद्र सरकार ने घोषित कर रखा है। उसमें पशुधन सहायक नहीं है। इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष भूरालाल जणवा, कंवरलाल पाटीदार, रामेश्वरलाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, रामलाल आंजना, मोहनलाल आंजना, वार्ड पंच राजेश पाटीदार, चरणसिंह जाट, रामनारायण जाट, मदन जाट, राजू जाट, गोपाललाल पाटीदार, जमनालाल बारेठ, सीताराम पाटीदार सहित कई किसान मौजूद थे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह पाटीदार ने बताया कि राज्यमंत्री बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दीनदयाल सभागार में धनगर समाज के लोगों स्वागत किया। किसान विकास समिति ने भी स्वागत किया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्षा चंदनबाला कासमा, नपा उपाध्यक्ष रामचन्द्र माली आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो