scriptसहकारी समितियों के आंदोलनकारी नेताओं से जयपुर में वार्ता का दौर | Round of negotiations from agitating leaders of cooperative societies | Patrika News
प्रतापगढ़

सहकारी समितियों के आंदोलनकारी नेताओं से जयपुर में वार्ता का दौर

जारी है हड़ताल

प्रतापगढ़Jul 03, 2019 / 12:39 pm

Ram Sharma

pratapgarh

सहकारी समितियों के आंदोलनकारी नेताओं से जयपुर में वार्ता का दौर

सहकारी समितियों के आंदोलनकारी नेताओं से जयपुर में वार्ता का दौर
– जारी है हड़ताल
प्रतापगढ़. अपनी मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी आंदोलन कर रहे सहकारी समितियों के कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की जयपुर में उच्च स्तर पर वार्ता चल रही है। हालांकि इस बातचीत में किसी मुद्दे पर फैसला नहीं हुआ। इस बीच हड़ताली नेताओं ने कहा कि जब तक पूरी मांगे नहीं मानी जाएगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि जयपुर में मंगलवार को वार्ता का दौर जारी रहा। लेकिन वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि इस बीच यह सूचना उड़ी कि हड़ताल समाप्त हो गईहै। लेकिन यह सूचना कोरी अफवाह है।
इस बीच प्रतापगढ़ में भी आबकारी रोड स्थित सीसीबी बैंके के सामने कर्मचारियों का धरना जारी रहा।
फीस जमा की तिथि बढ़ाने की मांग
एनएसयूआई ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
छोटीसादड़ी
राजकीय कॉलेज में द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की फीस बढ़ाने की मांग को लेकर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज आयुक्त के नाम प्राचार्य रेखा राणावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के कुछ विद्यार्थी फीस जमा नहीं करा पाए हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थियों के प्रायोगिक विज्ञान है। गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के अनुसार यह विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सकते हैं, यह क्षेत्र जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। वंचित छात्र छात्राओं को एक मौका देने की मांग की है। इस दौरान हितेश बुनकर, रीना, रानू बलाई, विद्या पाटीदार, सपना, किरण, नीलम नागदा, निकिता जाट, पूजा आंजना, प्रियंका रेगर, आरती रेगर, ज्योति भील, अंकित टेलर, राहुल टेलर, रितेश बलाई, हरिओम मेघवाल आदि मौजूद थे।

समर कैम्प का हुआ समापन
प्रतापगढ़.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कौशल विकास विषयों पर समर कैम्प का समापन हो गया। प्राचार्य प्रो. इसहाक मोहम्मद ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी संग्राम सिंह कटियार, विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र बसाड़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश कनोजिया एवं तकनीकी सहायक डॉ. राकेश डामोर थे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एसएम रॉय ने बताया कि समर कैम्प के विषय बैसिक कम्प्यूटर, वर्मी कम्पोस्ट एवं ओर्गेनिक फार्मिंग थे। उपरोक्त विषयों पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. योगेश कनोजिया एवं तकनीकी सहायक डॉ. राकेश डामोर ने व्याख्यान दिए एवं छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान केन्द्र बसाड़ में प्रायोगिक प्रदर्शन की ओर से भी प्रशिक्षित किया। समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसएम रॉय ने किया तथा धन्यवाद सह समन्वयक डॉ. मुन्ना लला मीणा ने दिया।
आज बिजली बंद रहेगी
करजू
बड़ीसादड़ी स्थित 132 केवी विद्युत प्रसारण केंद्र पर विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के चलते बुधवार को बिजली बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 5.30 बजे से सुबह 10 बजे तक बम्बोरी फीडर से जुड़े जीएसएस गांव करजू, मानपुर, जलोदा जागीर, रावतपुरा, बम्बोरी, साटोला, बांसी, पिंड जुड़े गावों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
बड़ीसादड़ी स्थित 132 केवी विद्युत प्रसारण केंद्र पर विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के चलते बुधवार को बिजली बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 5.30 बजे से सुबह 10 बजे तक बम्बोरी फीडर से जुड़े जीएसएस गांव करजू, मानपुर, जलोदा जागीर, रावतपुरा, बम्बोरी, साटोला, बांसी, पिंड जुड़े गावों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

Home / Pratapgarh / सहकारी समितियों के आंदोलनकारी नेताओं से जयपुर में वार्ता का दौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो