scriptकांठल में लगी सावन की झड़ी | Sawan rain in Kanthal | Patrika News
प्रतापगढ़

कांठल में लगी सावन की झड़ी

प्रतापगढ़. जिले में काफी दिनों के इंतजार के बाद बारिश का दौर दिनभर चलता रहा। बारिश होने से फसलों को काफी राहत मिली है। खरीफ की फसलें लहलहा उठी है। ऐसे में किसानों में खुशी देखी जा रही है। दिनभर हुई बारिश से सावन की झड़ी लग गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश छोटीसादड़ी में १० एमएम दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ में ८, अरनोद में ५ और पीपलखूंट में एक एमएम बारिश दर्ज की गई है।

प्रतापगढ़Jul 24, 2021 / 07:22 am

Devishankar Suthar

कांठल में लगी सावन की झड़ी

कांठल में लगी सावन की झड़ी


-किसानों में दिखी खुशी
– दिनभर हुई रिमझिम और तेज बारिश
प्रतापगढ़. जिले में काफी दिनों के इंतजार के बाद बारिश का दौर दिनभर चलता रहा। बारिश होने से फसलों को काफी राहत मिली है। खरीफ की फसलें लहलहा उठी है। ऐसे में किसानों में खुशी देखी जा रही है। दिनभर हुई बारिश से सावन की झड़ी लग गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश छोटीसादड़ी में १० एमएम दर्ज की गई है। प्रतापगढ़ में ८, अरनोद में ५ और पीपलखूंट में एक एमएम बारिश दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि गत दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। इसके साथ ही तेज गर्मी और उमस का भी दौर चल रहा था। शुक्रवार अलसुबह से मौसम बदल गया। इसके साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जो कभी तेज तो कभी रिमझिम दिनभर तक चलती रही। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। बारिश होने से किसानों में खुशी देखी गई।
छोटीसादड़ी. लंबे इंतजार के बाद उपखण्ड क्षेत्र में एक बार फिर मानसून के प्रभावी होने से मौसम बदल गया है। पिछले दो दिन से क्षेत्र में आसमान में बादल छा गए। शुक्रवार तडक़े से बारिश का दौर शुरू हो गया। जो दिनभर के लिए रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई। वहीं क्षेत्र के लोगों को झमाझम बारिश की आस है। शहर में व आसपास के क्षेत्र में ठंडी हवा चलने से वातावरण में ठंडक घुल गई। वहीं बारिश के इस सीजन में लंबे अरसे से बारिश नहीं होने से लोगों ने विभिन्न धार्मिक आयोजन कर अच्छी बारिश की कामना करते देखे गए।
====:बरखेड़ी. लम्बे समय से इंतजार के बाद शुक्रवार सुबह से क्षेत्र में बारिश हुई। इससे किसानों में खुशी का माहौल देखा गया। गौरतलब है कि गत दिनों से बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी थी। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई थी। वहीं शुक्रवार को सुबह से ही बारिश होने लगी। जो शाम तक चलती रही।
माता के मंदिर में किया हवन
बरखेड़ी. निकटवर्ती प्रमुख शक्तिपीठ मां चामुंडा माता मंदिर पर श्रद्धालुओं ने अच्छी वर्षा की कामना को लेकर मंदिर पर हवन किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि गत दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। इसे लेकर किसानों की ओर से कई जतन किए जा रहे हैं। इसके चलते गुरुवार को संध्या के समय हवन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने हवन किया। :===:असावता. क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सेमली में उज्जैनी मनाई गई। इंद्रदेव को मनाने के लिए गुरुवार को खेतों पर भोजन बनाकर भोग लगाया। इंद्रदेव को मनाने के लिए खेड़ा देवत पूजे गए। पूजा अर्चना की और हवन यज्ञ भी किए।
=:=::=:=:=:==

द्वितीय वर्ष इंटरशिप को रद्द करने की मांग
प्रतापगढ़. बीएड कॉलेज के छात्रों ने जिला कलक्टर को शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा के नाम एक ज्ञापन संौपा। जिसमें बताया कि बीएड द्वितीय वर्ष के इण्टरशीप को 96 दिन को पूरी रद्द करने या 24 दिन की करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। छात्रों ने बताया कि रीट पत्रक परीक्षा में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों को डीएलएड द्वितीय वर्ष की भांति रीट में अंतिम रूप से शामिल करने एवं वर्तमान सत्र को समय पर करने की मांग की गई।
:===::====

Home / Pratapgarh / कांठल में लगी सावन की झड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो