scriptस्काउट गाइड परम्पारगत खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें | Scout Guide Perform Your Talent in Traditional Games | Patrika News
प्रतापगढ़

स्काउट गाइड परम्पारगत खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें

-जनजाति स्काउट गाइड सांस्कृतिक कार्यक्रम(राजस्थान दिवस) शिविर

प्रतापगढ़Mar 30, 2018 / 10:25 am

Rakesh Verma

pratapgarh
प्रतापगढ़. राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ के तत्वावधान में जनजाति स्काउट गाइड सांस्कृतिक कार्यक्रम (राजस्थान दिवस) शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर 28 से 30 मार्च तक आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान प्रदेश के परम्परागत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की वार्षिक कार्यक्रमानुसार शिविर आयोजित कर इसमें स्काउट गाइड को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से अवगत कराया जायेगा व राजस्थान के परम्परागत खेलों की स्काउट गाइड को जानकारी दी गई। सी.ओ.स्काउट अनिल कुमार के अनुसार शिविर के द्वितीय दिवस का झण्डारोहण जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रतापगढ़ हेमेन्द्र उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर उपाध्याय ने स्काउट गाइड से कहा की स्काउट गाइड को जात-पात से ऊपर उठकर अपने आपको मजबूत बनाना चाहिए एवं अपने मन में यह दृढ़विश्वास रखना चाहिए वे सब कुछ कर सकते हैं। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता से कहा कि वे ब्लॉक वाईज ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करें। जो कि स्काउट गाइड गतिविधियों में सहभागिता नही कर रहे हैं। स्काउट गाइड गतिविधियों में सहभागिता नही करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने स्काउट गाइड से कहा कि वे गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए परिण्डा एवं चुग्गा पात्र लगाएं एवं प्रतिदिन अपने घर की मुंडेर पर रोजाना एक मु_ी अनाज पक्षियों के लिए अवश्य डालें। सभी संस्था प्रधानों से कहा कि ईको क्लब के माध्यम से सभी विद्यालयों को ईको क्लब राशि भिजवाई जा रही है। जिसका उपयोग आगामी 6 माह तक कर उपयोगिता प्रमाण पत्र माह सितम्बर अन्त तक सीओ स्काउट कार्यालय को अनिवार्य रूप से भिजवाएं। इस अवसर पर उन्होंने जनजाति युवा महोत्सव की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं संभागियों के मूल आवेदन पत्र 5 अप्रेल तक अनिवार्य रूप से स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर भिजवानें के निर्देश प्रदान किये। शिविर संचालक बाबु सुबोध शर्मा ने बताया की शिविर में राजस्थान के परम्परागत खेल सितौलिया, गिल्ली डंडा, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि खेलों की स्काउट गाइड को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यालय वार टीम बनाकर स्काउट एवं गाइड की अलग-अलग प्रतियोगिए आयोजित की गई। शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक शिविर संचालक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों एवं छात्रावासों से 220 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। सहायक शिविर संचालक विनोद कुमार मीणा के अनुसार रूमाल झपट्टा के सात मैच आयोजित हुए। जिसमें स्काउट वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक कुलथाना अचलावदा, रा.उ.प्रा.विद्यालय मोठिया, खरखड़ा, खोरिया, एवं गाइड वर्ग में शारदे बालिका छात्रावास एवं खेल बालिका छात्रावास विजेता रहे। जिनके सेमीफाईनल एवं फाइनल मैच आज होगें। गिल्ली डंडा खेल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीघाटी, समाज कल्याण छात्रावास विजेता रहे। सितौलिया कुर्सी रेस में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरिया का स्काउट राजवीर मीणा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरवड़ा का ईश्वर मीणा, खरखड़ा से कवंरलाल मीणा, कालीघाटी से सावरमल, कुलथाना से केशव रैदास, जबकि बालिका वर्ग में सेमरड़ा से रविना, बालिका प्रतापगढ़ से भावना राठौड़, आश्राम छात्रावास से रेशमा, खेल छात्रावास अंजली विजेता रहे। जिनके द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आज होगी। सितौलिया में आश्राम छात्रावास एवं बालिका खेल छात्रावास प्रतागढ़ विजेता रहे। जबकि स्काउट वर्ग में कुलथाना, मॉडल अरनोद, एवं खरखड़ा विद्यालय प्रथम रहे। इनकी भी द्वितीय चरण की प्रतियोगिता आज होगी। इस अवसर पर शिविर स्काउटर बाबु सुबोध शर्मा, विनोद कुमार मीणा, जनार्दन पाण्डे, मागीलाल मीणा, औकार लाल मीणा, बगदी राम रैदास,फुलचन्द्र मीणा, गाइडर हरीयाली टेलर रोवर लीडर बाबु लाल मीणा, लोकेन्द्र माली, आदि उपस्थित थे।

Home / Pratapgarh / स्काउट गाइड परम्पारगत खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो