scriptप्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों की अब अलग से बनेगी वरिष्ठता सूची, नहीं जाना पड़ेगा बाहर | separate seniority list will be prepare for pratapgarh teachers | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों की अब अलग से बनेगी वरिष्ठता सूची, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

अन्य जिलों से शिक्षकों की सूची प्रतापगढ़ को सौंपने के निर्देश

प्रतापगढ़Apr 12, 2019 / 12:26 pm

Ram Sharma

pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों की अब अलग से बनेगी वरिष्ठता सूची, नहीं जाना पड़ेगा बाहर




प्रतापगढ़. शिक्षा विभाग में प्रतापगढ़ के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में जिला स्तर पर बनने की राह आसान हो गई है। विभाग के संयुक्त निदेशक की ओर से गत बुधवार को उदयपुर में संभाग स्तर पर आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बैठक में संयुक्त निदेशक भरत मेहता ने निर्देश दिया कि बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौडगढ़़ जिले के शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से जुड़े क्षेत्रों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची दो दिन में प्रतापगढ़ को सौंप दें।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में प्रतापगढ़ जिला बनने के बावजूद प्रतापगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों की वरिष्ठता सूचियां चित्तौडगढ़़ में, धरियावद ब्लॉक की उदयपुर में और पीपलखूंट ब्लॉक के शिक्षकों की सूचियां बांसवाड़ा ही बन रही थी। इससे प्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों को काफी परेशानी आ रही थी। वरिष्ठता सूची बनाने में अन्य जिलों के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती थी। सूची में हर बार कुछ न कुछ त्रुटियां छोड़ दी जाती है।
इसका नतीजा यह निकला है कि जूनियर शिक्षक पदोन्नति पा जाते हैं और पुराने शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ कार्यालय में कुछ कर्मचारी जानबूझ कर वरिष्ठता सूची के निर्धारण के त्रुटियां करते हैं। बाद में पीडि़त शिक्षकों को इन त्रुटियों को दूर करने में प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ और उदयपुर तक के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं। शिक्षक संगठनों का यह भी आरोप है कि अधिकारियों के संरक्षण के चलते इन कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
शिक्षा निदेशक ने दिए थे आदेश
बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशक ने गत दिनों ही समस्त संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे संबंधित जिलों में ही वरिष्ठता सूची बनवाएं। इसके बाद उदयपुर स्थित शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक भरत मेहता ने गत बुधवार को संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में प्रतापगढ़ जिले का मामला प्रमुखता से उठा। मेहता ने चितौडगढ़़, उदयपुर व बांसवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतापगढ़ जिले से जुड़े क्षेत्रों के शिक्षकों की वरीयता सूची प्रतापगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दें। इसके लिए उन्होंने दो दिन का समय दिया।
कार्रवाई शुरू हो गई
&संयुक्त शिक्षा निदेशक ने पड़ोसी जिलों को दो दिन में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रतापगढ़ को सौंपने के आदेश दिए हैं। दो दिन में हमें यह सूचियां मिल जाएगी। इसके बाद सम्पूर्ण प्रतापगढ़ जिले की एकीकृत सूची बनाने का काम काम शुरू होगा।
डॉ शांतिलाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रतापगढ

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ जिले के शिक्षकों की अब अलग से बनेगी वरिष्ठता सूची, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो