scriptछोटीसादड़ी. शिविर में 321 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण | Smallsaddle. Eye examination of 321 patients was done in the camp | Patrika News
प्रतापगढ़

छोटीसादड़ी. शिविर में 321 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वावधान में प्रहलाद सोनी की स्मृति में रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिसमे नेत्र रोगों से संबंधित रोगों का उपचार करवाने बड़ी संख्या में लोग पहुचे।

प्रतापगढ़Nov 22, 2021 / 08:38 am

Devishankar Suthar

छोटीसादड़ी. शिविर में 321 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

छोटीसादड़ी. शिविर में 321 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण


-=-=-=-=
131 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वावधान में प्रहलाद सोनी की स्मृति में रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिसमे नेत्र रोगों से संबंधित रोगों का उपचार करवाने बड़ी संख्या में लोग पहुचे। जहां ऑपरेशन योग्य रोगियों का चयन किया गया और अन्य रोगियों का उपचार कर चश्मे वितरित किए गए। सचिव अशोक सोनी ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर में दक्ष चिकित्सकों द्वारा 321 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के बाद 131 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए। जिनका ऑपरेशन 24, 25, 26, 29, 30 नवम्बर एवं एक, 2 दिसम्बर को किए जाएंगे।
नीमच रोड़ स्थित एसपीएस कॉम्प्लेक्श में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि जॉन चेयरमेन सरोज ढेलावत, अध्यक्षता सुशीलादेवी सोनी एवं विशिष्ट अतिथि हरीश सोनी, डॉ. पराग नामनानी, रेणु कोठारी अध्यक्ष अम्बिका, निम्बाहेड़ा, सहसचिव रेखा पारख आदि थे।
शिविर में राजस्थान, मध्यप्रदेश के 321 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष कांतिलाल दक, संरक्षक गुणवंतलाल बंडी, राजमल मुरडिय़ा, सचिव अशोक सोनी, राघवचंद जायसवाल, राजेन्द्र जैन, श्यामगिरी गोस्वामी, कैलाश गोस्वामी, नाथूलाल नरेड़ी, विजय अग्रवाल, प्रदीप व्यास, लोकेश जायसवाल, राकेश गायरी, प्रवीण शर्मा, घनश्याम कुमावत, अरविंद नाहर, शाहिद खान पठान, भगवत सोनी, गोपाल सोनी, सुनील आंजना सहित कई लोगो ने शिविर में सहयोग किया गया। शिविर में गोमाबाई नेत्रालय के दक्ष चिकित्सक एवं स्टाफ ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।
-=-=
हरीश आंजना की स्मृति में रक्तदान शिविर आज
छोटीसादड़ी. युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और कम आयु में ही उद्योगपति का दर्जा प्राप्त करने वाले स्वर्गीय हरीश आंजना के 12 वें पुण्य स्मरण पर सोमवार को रक्तदान शिविर भंवर माता मार्ग स्थित उदय निवास पर आयोजित किया जाएगा। शिविर में देश के कई शहरों से राजनीति क्षेत्र, सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े लोग शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदान करेंगे। शिविर की शुरुआत सुबह 9 बजे हरीश आंजना की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रसिद्ध समाजसेवी और राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, भरत आंजना, उद्योगपति पूरण आंजना उप प्रधान विक्रम आंजना द्वारा किया जाएगा। हर वर्ष स्वर्गीय हरीश आंजना की स्मृति में मालवा, मेवाड़, कांठल सहित विभिन्न जिलों से कई लोग छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास पहुंचते हैं। रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने में अपना अहम योगदान देते हैं। शिविर प्रतिवर्ष रक्तदान का नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
-=-= …
देवगढ़ विद्यालय में साइकिलों का वितरण
प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ स्थित राउमावि में बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया। जिसमें पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा और विशिष्ट अतिथि महिला ब्लॉक अध्यक्ष अमता मीणा रहीं। प्रधानाचार्य ईश्वरलाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। व्याख्याता मधु शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय में विकास के कई प्रस्ताव लिए गए। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और शिक्षक मौजूद रहे।
=:=:=:
एसपी डॉ. दुहन ने किया धरियावद दौरा
-=-=-=सीएलजी सदस्यों एवं प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक
धरियावद. जिले की नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन सोमवार को धरियावद दौरे पर रहीं। जहां धरियावद पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। उन्होंने धरियावद थाने में मालाखाना, पुलिस क्वार्टर, कम्प्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड संधारण कक्ष आदि का अवलोकन किया। सीआई कक्ष में पुलिस उपअधीक्षक अरविंद विश्रोई सीआई कमलचंद मीणा के साथ धरियावद क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का फीडबैक लेते हुए अपाराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अन्य के बारेे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक दुहान ने धरियावद सीएलजी सदस्यों, प्रबुद्धजनों के साथ एक बैठक की। जिसमें लोगों ने धरियावद में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने, पुलिस चौकी, नफरी बढाने आदि मांगें रखी। बैठक के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के प्रकाशचंद्र कोठारी सहित अन्य सीएलजी सदस्यों ने जवाहरनगर, केशरियावाद, खुंता में पुलिस चौकी एवं धरियावद थाने में स्टॉफ नफरी बढ़ाए जाने की मांग भी रखी।

Home / Pratapgarh / छोटीसादड़ी. शिविर में 321 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो