scriptसोश्यल मीडिया दे रहा मुस्कान के लिए सहारा | Social media is giving support for smile | Patrika News
प्रतापगढ़

सोश्यल मीडिया दे रहा मुस्कान के लिए सहारा

छोटीसादड़ी नगर की एक बालिका पिछले छ: माह से किडनी रोग से पीडि़त होने से उसका उपचार करवाने के बाद भी जब वह रोग से मुक्ति नही पाई गई व चिकित्सकों द्वारा प्रत्यारोपण करने के सुझाव के चलते पीडि़ता मुस्कान के पिता ओमप्रकाश जाटव के सामथ्र्य से अधिक व्यय होने पर पीडि़ता के पिता ने लोगों से अपने पुत्री की जीवन रक्षा के लिए गुहार लगाई। इस पर लोगों ने एक सोशल ग्रुप बनाया है। इस पर कई लोगों ने सहायता राशि दी है।

प्रतापगढ़Dec 13, 2019 / 08:23 pm

Devishankar Suthar

सोश्यल मीडिया दे रहा मुस्कान के लिए सहारा

सोश्यल मीडिया दे रहा मुस्कान के लिए सहारा


२४ घंटों में डेढ़ लाख रुपए की राशि एकत्रित
अभी और भी है जरुरत
प्रतापगढ़
छोटीसादड़ी नगर की एक बालिका पिछले छ: माह से किडनी रोग से पीडि़त होने से उसका उपचार करवाने के बाद भी जब वह रोग से मुक्ति नही पाई गई व चिकित्सकों द्वारा प्रत्यारोपण करने के सुझाव के चलते पीडि़ता मुस्कान के पिता ओमप्रकाश जाटव के सामथ्र्य से अधिक व्यय होने पर पीडि़ता के पिता ने लोगों से अपने पुत्री की जीवन रक्षा के लिए गुहार लगाई। इस पर लोगों ने एक सोशल ग्रुप बनाया है। इस पर कई लोगों ने सहायता राशि दी है।
हेल्पिंग हैंड्स छोटीसादड़ी ग्रुप के सदस्यों ने की दिल खोलकर सहयोग की घोषणा
कुछ लोगो ने पीडि़तों की सहायता के लिए सोश्यल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से हमेशा पीडि़तों की मदद करते है। मुस्कान के सहयोग व सहायता की अपील को गई तो संैकड़ों हाथ मदद को उठने लगे। हेल्पिंग हैंड्स छोटीसादड़ी के माध्यम से अपील की गई । देखते ही देखते 24 घंटे में ही करीब डेढ़ लाख की घोषणा हो गई। मुस्कान की मदद के लिए आगे बढक़र लोगों ने सहायता की पेशकश की। निर्धन, मजदूर परिवार की बेटी मुश्कान को लगातार लोग सहायता की पेशकश कर रहे है। किडनी रोग से पीडि़त मुस्कान के लिए प्रधानमंत्री सहायता एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी सहायता के प्रयास किए जा रहे है। जीवन के प्रथम पड़ाव में ही मुश्कान को गंभीर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है, दोनों किडनियां फेल हो गई है।
मुस्कान की दादी देगी किडनी
मुस्कान बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। जो पिछले छ: माह से अधिक किडनी संबंधित रोग से भयंकर ग्रसित है। उसके पिता ओमप्रकाश ने गुजरात मे अहमदाबाद व उदयपुर सहित अन्य सरकारी व निजी चिकित्सलयो में काफी उपचार करवाया। लेकिन उच्च चिकित्साधिकारियों ने अति शीघ्र किडनी प्रत्यारोपण करना आवश्यक बताया। किडनी प्रत्यारोपण का व्यय मजदूरी से जीवन यापन करने वाले परिवार के सामथ्र्य से कई गुना अधिक है। इलाज में कुल 7 से 8 लाख का खर्च बताया जा रहा है। चिकित्सकीय परीक्षण में दादी की किडनी मैच हो गई है। यदि लोगों से मिली सहायता और मुस्कान के लिए प्रधानमंत्री सहायता एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी सहायता मिल जाए तो दादी की किडनी का प्रत्यारोपण से मुस्कान को नया जीवन मिलने की आशा है।

Home / Pratapgarh / सोश्यल मीडिया दे रहा मुस्कान के लिए सहारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो