scriptवीडियो: अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली | VIDEO: Unknown woman's rugged corpses found in wells | Patrika News
प्रतापगढ़

वीडियो: अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली

अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली

प्रतापगढ़Jul 22, 2018 / 06:42 pm

rajesh dixit

pratapgarh

वीडियो: अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली

अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली
पीपलखूंट घंटाली थाना क्षेत्र के वावडी गांव में शनिवार शाम को एक कुएं में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार करवा दिया है। पुलिस ने बताया कि गांव के पास एक कुएं में महिला की लाश तैरती देखी गई।इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश काफी पुरानी होने से सड़ांध मार रही थी। ऐसे में पुलिस रविवार को मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाया। मृतका की उम्र 25-30 वर्ष के बीच बताई गई। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर ही डॉक्टर बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया। अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान रघुवीरसिंह, जयपालसिह व संरपच उषा आदि मौजूद रहे।

बैठक में हुई चर्चा
प्रतापगढ़. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने की तैयारी को लेकर वुडलेड पार्क में रविवार को बैठक हुई। जिसमें जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन अशोक नगर में एकत्रित होकर 12 बजे बजे समाज की सभा होगी। उसके बाद एक बजे रैली का आयोजन होगा। जिसमें आदिवासी अपनी पारम्परिक वेशभूषा में आएंगे। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस के टी शर्ट का विमोचन किया गया। बैठक में रैली का रूट भी तय किया गया जिसके अन ुसार रैली इंदिरा कॉलोनी, झंडा गली, कस्बा चौकी, सदर बाजार, गांधी चौराहा, कृषि मंडी रोड, अंबेडकर सर्किल,धरियावद नाका होकर निकलेगी। इस दौरान गांधी चौराहे पर आदिवासी पारम्परिक नृत्य गैर, दागडी नृत्य होगा। इसके बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल की ओर से समाज की विभिन मांगो को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि दूसरे राज्यों में आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो यहां पर क्यों नहीं। ऐसे में मांग की गई कि आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो। इसके लिए सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में शारीरिक शिक्षक इंद्रमल मीणा के शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। बैठक में खातुराम मीणा, रामचन्द्र पांडोर, इंद्रमल मीणा, नन्द किशोर मीणा, शांतिलाल मीणा, पुष्पेंद्र बुझ, शंभू लाल निनामा, कैलाश पारगी, अजय मीणा, बंशीलाल मीणा, शंकर दयाल, जगदीश रावत, नारायण लाल मीणा सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे। जिला प्रवक्ता भरत पारगी ने यह जानकारी दी।

Home / Pratapgarh / वीडियो: अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश कुएं में मिली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो