scriptआखिर जिला कलक्टर क्यों पहुंचे प्रतापगढ़ जेल में | Why did the district collector finally reach Pratapgad jail | Patrika News

आखिर जिला कलक्टर क्यों पहुंचे प्रतापगढ़ जेल में

locationप्रतापगढ़Published: Jun 13, 2018 11:21:41 am

Submitted by:

rajesh dixit

जिला कलक्टर ने किया जेल का निरीक्षण

Pratapgarh

pratapgarh


प्रतापगढ़
जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। जिला कारागृह प्रभारी पारसमल जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने कैदियों से कहा कि कारागृह में भाईचारे का माहौल बनाए रखें। प्रेम से रहें तथा कारागृह में जेल मैनुअल के अनुसार दी जा रही सुविधाओं का उपयोग करें। सकारात्मक गतिविधियों जैसे योग, भजन, ध्यान, पढ़ाई, लिखाई, खेलकूद इत्यादि में लगे रहें। मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का नशा नहीं करें। किसी भी प्रकार का तनाव नहीं रखें। कारागृह में रहते हुए अवांछित गतिविधियों से दूर रहें। मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें। जेल प्रशासन आपका संरक्षक है। व्यवस्थाएं बनाए रखने में उनका सहयोग करें। विधि अनुसार कारागृह से रिहा होने के प्रयास करें।
आरएसी के मुख्य आरक्षी भंवरलाल के नेतृत्व में पुलिस गार्ड द्वारा सलामी दी गई। जेलर पारसमल जांगिड़ ने जिला मजिस्ट्रेट को कारागृह में चलाए जा रहे बंदी कल्याण कार्यक्रमों तथा सकारात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कैदियों को भी योग कार्यक्रम में शामिल करने तथा कारागृह में नियमित योग कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हरीश चौधरी, भंवरलाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश जोशी, मेल नर्स हरिसिंह, राजेश मीणा, फार्मासिस्ट पूर्णराम, लैब टेक्नीशियन पुष्पराजसिंह, आरएसी जाप्ता प्रभारी नारायणलाल, मुख्य प्रहरी करणसिंह तथा भूपेश लबाना सहित सभी सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

नौ वर्ष बाद परिणाम शत-प्रतिशत
करजू
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करजू का 12वीं का परीक्षा परिणाम नौ सालों बात शत-प्रतिशत रहा।
प्रधानाचार्य हीरालाल शर्मा ने बताया कि पिछले 9 सालों से 12वीं का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। इस बार दसवीं का भी 92 प्रतिश परिणाम रहा।
ञञञञञञञञञञञञञञञ6
हिंगलाट सहकारी समिति में चुनाव सम्पन
बरखेड़ी
वृहत बहुद्देशीय सहकारी समिति हिंगलाट के चुनाव हुए। निर्वाचन अधिकारी भगवानलाल खाट ने बताया कि हिंगलाट की सहकारी समिति चुनाव में 8 सदस्यं निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए किशनलाल मीणा देपूर, उपाध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल मीणा हिंगलाट को मनोनीत किया गया। इस दौरान निर्वाचन अधीकारी भगवानलाल खांट, व्यवस्थापक भेरूलाल मालवीय, पूर्व सरपंच रामप्रसाद मीणा, सहायक व्यवस्थापक दीपक मालवीय, शंकरलाल रामलाल, मोहनलाल, रामलाल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो