scriptबदलेगी स्कूली ड्रेस तो दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव | Will change school uniform in two phases: Entrout festival | Patrika News
प्रतापगढ़

बदलेगी स्कूली ड्रेस तो दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव

इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं तो स्कूली स्तर पर परीक्षाएं आगामी दो-तीन दिन में समाप्त हो जाएगी।

प्रतापगढ़Apr 22, 2017 / 11:41 am

rajesh dixit

school dress

school dress

प्रतापगढ़. इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं तो स्कूली स्तर पर परीक्षाएं आगामी दो-तीन दिन में समाप्त हो जाएगी। पांचवी बोर्ड का परिणाम भी जल्द आ जाएगा। ऐसे में अब नए शिक्षा सत्र की तैयारियों में भी शिक्षा विभाग जुट गया है। नए शिक्षा सत्र से स्कूलों में बच्चों की गणवेश बदल जाएगी वहीं दो चरणों में प्रवेशोत्सव के ढोल बजाए जाएंगे।


स्टोरी-01
अब स्कूली बच्चों की बदल जाएगी पोशाक
नए सत्र से लागू होगी व्यवस्था
पहली से पांचवी तक अनिवार्य नहीं गणवेश
प्रतापगढ़. अगले सत्र से सरकारी स्कलों के बच्चों की गणवेश बदल जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। इसमें पहली से पांचवी तक के बच्चों को गणवेश की अनिवार्यता पर जोर नहीं होगा।
……..
यह होगी ड्रेस
छात्रों के लिए: पेंट या हॉफ पेंट कथई रंग तथा शर्ट हल्का भूरा (लाइट ब्राउन) रंग का
छात्राओं के लिए: सलवार/स्कर्ट एवं चुन्नी कथई रंग की तथा कुर्ता/शर्ट हल्का भूरा (लाइट ब्राउन) रंग का
……..
गुरुवार को छूट
छात्र-छात्राओं को गुरुवार को शाला पोशाक पहनने में रहेगी छूट।
……..
इनके लिए अनिवार्य नहीं
कक्षा एक से पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शाला पोशाक पहनने की अनिवार्यता पर जोर नहीं दिया जाएगा।
……..
वर्तमान में यह है ड्रेस
छात्र-खाकी पेंट व आसमानी शर्ट
छात्रा-सफेद सलवार व नीला कुर्ता

मिल गए आदेश
-नए शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों की गणवेश में बदलाव किया गया है। इस संबंध में आदेश मिल गए हैं। सभी स्कूलों को इसके लिए सूचित भी कर दिया है।
कैलाश चंद जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

स्टोरी-02
दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव
शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
प्रतापगढ़. 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित नहीं रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर कमर कस ली है। दो चरणों में प्रवेशोत्सव के ढोल बजाए जाएंगे। ताकि अनामांकित बालकों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश कराया जा सके और नामांकन वृद्धि हो सके। इसके लिए 26 अप्रेल से स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इन दो चरणों में चलेगा प्रवेशोत्सव
प्रथम चरण-26 अप्रेल से 9 मई
दूसरा चरण-20 जून से 5 जुलाई

ये होंगी गतिविधियां
-आमजन व अभिभावकों को राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं जिनमें छात्रवृत्ति, निशुल्क पाठयपुस्कतें, निशुल्क शिक्षा, मिड डे मिल, दुर्घटना बीमा, शैक्षिक भ्रमण, मेघावी विद्यार्थियों को लेपटॉप, आपकी बेटी योजना की जानकारी देना।
-विद्यालय स्तर, ढाणी, मगरा स्तर पर रैलियां तथा अन्य कार्यक्रम के माध्यम से वंचित बालकों को शाला से जोडऩा
-अनामांकित व ड्रॉप आउट बालकों को चिन्ह्ति कर उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें स्कूल में आने के लिए प्रेरित करना
-प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नवप्रवेशी बालकों को रोली, टीका लगाकर स्वागत करना।
-जनप्रतिनिधियों, ग्राम समुदाय, स्वयंसेवी संगठनों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्रदान करना।
-प्रवेशोत्सव के दौरान प्रत्येक अध्यापक कम से कम 20 बच्चों या क्षेत्र के समस्त अनामांकित बालकों का नामांकन करवाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो