scriptलोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजा भैया ने इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता को दिया टिकट | Akshay Pratap singh will contest from Pratapgarh constituency | Patrika News
प्रतापगढ़

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजा भैया ने इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता को दिया टिकट

राजा भैया की पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।

प्रतापगढ़Mar 10, 2019 / 08:29 pm

Akhilesh Tripathi

raja bhaiya

राजा भैया

प्रतापगढ़. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है । राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने रविवार को प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया । राजा भैया ने इस सीट से अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है ।

अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के चचेरे भाई हैं । वर्ष 204 में उन्होंने सपा के टिकट पर प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। इसके बाद वर्ष 2009 में वह राजकुमारी रत्ना सिंह ने चुनाव हार गये । राजा भैया के पार्टी के गठन के समय से ही वह जनसत्ता पार्टी से जुड़े हैं । राजा भैया की अनुशंसा पर उन्हें हाल ही में ही लखनऊ मंडल का प्रभारी बनाया गया है । बता दें कि राजा भैया की पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । पार्टी के ऐलान के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Home / Pratapgarh / लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजा भैया ने इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता को दिया टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो