प्रतापगढ़

ठंड के चलते सभी स्कूलों में 30 दिसम्बर तक छुट्टी, आदेश जारी

.

प्रतापगढ़Dec 26, 2019 / 12:50 pm

रफतउद्दीन फरीद

स्कूल बंद

प्रतापगढ़. कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में एक बार फिर छुट्टी करनी पड़ी है। प्रशासन ने कक्षा एक लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को की छुट्टियां कर दी गयी हैं। इसके लिये प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने बाकायदा लेटर भी जारी कर दिया है। यहां 28 दिसम्बर यानि शनिवार तक स्कूल बंद है। 29 को रविवार के बाद 30 दिसम्बर को ही स्कूल खुलेंगे। हालांकि इन दिनों छु्ट्टियां केवल छात्र छात्राओं की रहेगी, जबकि अध्यापक अपने समय पर स्कूल पहुंचेंगे। प्रतापगढ़ के स्कूलों में ठंड को देखते हुए पहले ही छुट्टियां की गयी थीं, लेकिन सर्दी के सितम में इजाफा होने के चलते फिर से छुट्टियां करनी पड़ी हैं।
इसे भी पढ़ें

यूपी में कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा, प्रशासन ने फिर बढ़ायी स्कूलों की छुट्टियां, नया आदेश जारी

school closed ठंड के चलते फिर स्कूल बंद, और बढ़ायी गयी छुट्टियां
पूर्वांचल में प्रतापगढ़ के अलावा भी कई जिलों में ठंड के चलते स्कूल बंद कर दिये गए हैं। वाराणसी में जहां स्कूलों को 26 दिसम्बर को बंद रखा गया है वहीं जौनपुर में स्कूलों में 27 दिसम्बर तक छुट्टी कर दी गयी है। कौशाम्बी में भी 27 दिसम्बर तक स्कूल बंद हैं, जबकि फतेहपुर में 28 दिसम्बर यानि शनिवार तक स्कूल बंद हैं। यहां भी स्कूल 30 दिसम्बर तक खुलेंगे। हालांकि ठंड इसी तरह रही तो स्कूलों में छुट्टियां बढ़ायी जा सकती हैं।
By Sunil Somvanshi

Home / Pratapgarh / ठंड के चलते सभी स्कूलों में 30 दिसम्बर तक छुट्टी, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.