scriptप्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कांटें की टक्कर, इस पार्टी की जीत लगभग तय | Pratapgarh Loksabha Result 2019 Live Update | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कांटें की टक्कर, इस पार्टी की जीत लगभग तय

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल ने इस सीट पर की थी जीत हासिल

प्रतापगढ़May 23, 2019 / 03:59 pm

sarveshwari Mishra

Sangam Lal Gupta

Sangam Lal Gupta

प्रतापगढ़. सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इस सीट पर बीजेपी का जादू चलता दिख रहा है। बीजेपी को अब तक 410091 वोट मिल चुके हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर बसपा प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी 296535 से कांग्रेस से आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी रत्ना सिंह को अब तक 74456 वोट मिले हैं।
वहीं राजा भैया के पार्टी के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को 43457 वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छठे चरण में यहां मतदान हुआ था। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कुल 52.38 फीसदी वोट पड़े थे। 2014 में यहां 52.49 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट का रुझान जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें। प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस के राजकुमारी रत्ना सिंह के बीच है। बहुजन समाज पार्टी से अशोक त्रिपाठी भी मैदान में हैं।

2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल ने इस सीट पर की थी जीत हासिल
2014 के लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर 52.12 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी की सहयोगी दल अपना दल के कुंवर हरिबंश सिंह ने बसपा के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी को एक लाख 68 हजार 222 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। कुंवर हरिबंश सिंह को 3,75,789 वोट जबकि बसपा के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी को 3,09,858 वोट हासिल हुए, जबकि सांसद कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह को 1,38,620 वोट ही मिले थे।

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कांटें की टक्कर, इस पार्टी की जीत लगभग तय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो