scriptबिजली को ‘झटका’, रोजाना 175 लाख यूनिट की खपत, गांवों को बिजली सप्लाई देना हुआ मुश्किल | supply of electricity is getting difficult in rural areas of jodhpur | Patrika News
प्रतापगढ़

बिजली को ‘झटका’, रोजाना 175 लाख यूनिट की खपत, गांवों को बिजली सप्लाई देना हुआ मुश्किल

जोधपुर शहर व जिला वृत्त में बढ़ी बिजली की खपत, पिछले तीन दिनों से कई गांवों में नाममात्र सप्लाई

प्रतापगढ़May 05, 2017 / 07:54 pm

Harshwardhan bhati

supply of electricity is getting difficult in rural areas of jodhpur, jodhpur discom, electricity board of jodhpur, electricity supply in jodhpur, jodhpur news

supply of electricity is getting difficult in rural areas of jodhpur, jodhpur discom, electricity board of jodhpur, electricity supply in jodhpur, jodhpur news

गर्मी बढऩे के साथ ही लोग बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था से बेहाल हैं। जोधपुर शहर व जिला वृत में एकाएक बिजली खपत रोजाना 175 लाख यूनिट पहुंच गई है। दिक्कतें डिस्कॉम के लिए ये हो रही हैं कि वह पूरी बिजली देने में असमर्थ हो रहा है। पिछले तीन दिनों से कई गांवो में नाममात्र की बिजली सप्लाई की जा रही है।
जोधपुर में सीएम फिर भी 36 घंटे से अंधेरे में सूर्यनगरी, अधिकारियों को नहीं फोन उठाने की फुर्सत

सबसे अधिक खपत जोधपुर जिला वृत में

वर्तमान में गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली खपत में गजब का इजाफा हुआ है। एसी, कूलर व पंखे चलने के कारण बिजली की मांग पूरी करना मुश्किल हो रहा है। जोधपुर शहर में वर्तमान में रोजाना 50 लाख यूनिट, जिला वृत्त में 125 लाख यूनिट, पाली में 37 लाख यूनिट व सिरोही में 25 लाख यूनिट खपत पहुंच गई है।
जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही, मीटर बदलने के 30 मिनट बाद ही लग गई आग

जबकि मांग के अनुरूप बिजली कम मिलने के कारण खासकर गांवों में अघोषित कटौती की जा रही है। इधर तीन दिन पूर्व छबड़ा यूनिट में दिक्कतें आने से जोधपुर के कई गांवों में रोजाना दो से तीन घंटे ही बिजली मिली। शहर में वर्तमान में उपभोक्ताओं को पूरी बिजली देने में दिक्कतें आ रही है। बाहरी इलाकों में रात को कम वोल्टेज की समस्या होने लगी है।
अब 15 रुपए में नियमित हो जाएगा कृषि कनेक्शन, बढ़ी योजना की अवधि

सप्लाई सुधारने का प्रयास

गर्मी से बिजली खपत बढ़ी है। जोधपुर शहर और जिला वृत्त में 175 लाख यूनिट खपत रोजाना हो रही है। पिछले दो तीन दिन से कुछ यूनिट से बिजली कम मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें रहीं। अब सप्लाई सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
– अविनाश सिंघवी, चीफ इंजीनियर, जोधपुर जोन, जोधपुर डिस्कॉम 

Home / Pratapgarh / बिजली को ‘झटका’, रोजाना 175 लाख यूनिट की खपत, गांवों को बिजली सप्लाई देना हुआ मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो