scriptAyodhya Faisla: अयोध्या पर फैसले से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का आया बयान, की यह अपील | Akhada Parishad President Narendra Giri Appeal before Ayodhya Faisla | Patrika News
प्रयागराज

Ayodhya Faisla: अयोध्या पर फैसले से पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का आया बयान, की यह अपील

उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद वह हरिद्वार में साधु संतों के साथ बैठक करेंगे

प्रयागराजNov 09, 2019 / 12:57 pm

Akhilesh Tripathi

Narendra Giri

Narendra Giri

प्रयागराज. अयोध्या पर 40 दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाने जा रही है। फैसला आने से पहले सभी लोगों से शांति की अपील की जा रही है। फैसले को लेकर देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, इसी बीच देश में संतों की सबसे संस्था के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी अयोध्या विवाद का सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद लोगों से शांति की अपील की है ।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने साधु संतों से भी फैसले का सम्मान करने को कहा है । उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा रहे कायम रहना चाहिये। यह फैसला हिंदू- मुसलमान नहीं भारतवासियों के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि फैसला आने के बाद वह हरिद्वार में साधु संतों के साथ बैठक करेंगे। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी इस समय हरिद्वार में ही हैं।
BY- PRASOON PANDEY

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो