प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज आईजी पर जताई नाराजगी, गायब युवती को जल्द करें पेश

कोर्ट ने एसपी फतेहपुर के हलफनामे पर आपत्ति जताई। कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस अधिकारी मामले को सात लाख रुपये में समझौता कराकर रफा-दफा करना चाहते हैं। जबकि, पुलिस का यह भी मानना है कि युवती प्रतिवादी के साथ है। इसके बावजूद पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पा रही है। कोर्ट ने सुनवाई केदौरान पुलिस अफसरों की अलग-अलग कहानियों पर भी नाराजगी जताई।

प्रयागराजJul 06, 2022 / 11:21 pm

Sumit Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज आईजी पर जताई नाराजगी, गायब युवती को जल्द करें पेश

प्रयागराज: फतेहपुर थाना कल्याणपुर से गायब हुई युवती के मामले में प्रयागराज आईजी, सीओ जाफरगंज समेत अन्य पुलिस कर्मियों पेश हुए। मामले में युवती को न पेश करने पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए एक और मौका दिया है। कोर्ट ने कहा कि जल्द से जल्द युवती का पता लगाकर पेश करें। प्रयागराज आईजी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को न्यायालय निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कलावती व अन्य की बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। मामले में अधिवक्ता ने एक और अवसर देने की अनुमति मांगी। कोर्ट ने अंतिम अवसर देते हुए मामले की सुनवाई के लिए 19 जुलाई की तिथि तय की। कहा कि अगली सुनवाई पर भी आईजी प्रयागराज संबंधित पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे।
पुलिस अफसरों की कार्यशैली पर कोर्ट ने जताई नाराजगी

कोर्ट ने एसपी फतेहपुर के हलफनामे पर आपत्ति जताई। कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस अधिकारी मामले को सात लाख रुपये में समझौता कराकर रफा-दफा करना चाहते हैं। जबकि, पुलिस का यह भी मानना है कि युवती प्रतिवादी के साथ है। इसके बावजूद पुलिस उसे ढूंढ़ नहीं पा रही है। कोर्ट ने सुनवाई केदौरान पुलिस अफसरों की अलग-अलग कहानियों पर भी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें

2 साल बाद शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर भोले बोल बम में उत्साह

मामले में याची की ओर से अपने बेटी के गायब होने का आरोप प्रतिवादियों पर लगाया गया है। उसने कहा है कि पुलिस अधिकारी और एससीएसटी आयोग तक शिकायत करने के बावजूद उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर उसने यह याचिका दाखिल की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.