scriptअब हाईकोर्ट के वकील गए आमरण अनशन पर, ये है वजह | Allahabad High Court Lawyer on Hunger Strike | Patrika News
प्रयागराज

अब हाईकोर्ट के वकील गए आमरण अनशन पर, ये है वजह

12 नवंबर से बैठे हैं आमरण अनशन पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और पूर्व सदस्य।

प्रयागराजNov 14, 2018 / 02:16 pm

रफतउद्दीन फरीद

Advocates on Strikes

हड़ताल पर वकील

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एन.ओझा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय संजीव कुमार सिंह व कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य ऋतेश श्रीवास्तव बारह सूत्रीय मांगों को लेकर बारह नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। अपनी मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने के क्रम में कोर्ट प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार बनर्जी व यशवंत सिंह सोम हाईकोर्ट गेट संख्या तीन कके सामने आज बुधवार को दोपहर लंच के दौरान मुण्डन करा कर विरोध प्रकट करेंगे।
श्यामाचरण त्रिपाठी ने प्रशासन से अनशनकारियों की मांग मानने की अपील की है। पिछले सोलह दिन से क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन शुरू हो गया है। कार्यक्रमस्थल पर कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह, ओम आनंद, त्रिपुरारी पाल, नबी उल्लाह, हीरालाल ने भागीदारी की और अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन किया। अधिवक्ताओं का सहयोग देने वालों में विवेक शुक्ला, धनंजय सिंह, दीपक राणा, भारतेन्द्र पाठक, गौतम कुमार बनर्जी, अभिषेक शुक्ला, योगेन्द्र शर्मा, विनोद तिवारी, योगेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अखिलेश मिश्र आदि शामिल हैं।
By Court Correspondence

Home / Prayagraj / अब हाईकोर्ट के वकील गए आमरण अनशन पर, ये है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो