scriptसंतों ने दी सीएम योगी को राहत, करेंगे यह ऐलान… | CM announce both dates of kumbh in allahabad | Patrika News
प्रयागराज

संतों ने दी सीएम योगी को राहत, करेंगे यह ऐलान…

अखाड़ा परिषद ने वापस लिया शाही स्नान के बहिष्कार का प्रस्ताव

प्रयागराजMay 18, 2018 / 07:06 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

akhada parishad

akhada parishad

इलाहाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को संगम नगरी से कुंभ 2019 के शाही स्नान की तारीखों का ऐलान करेंगे। सीएम के आगमन से एक दिन पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बैठक कर शाही स्नान के बहिष्कार का निर्णय बदल दिया। अखाड़ा परिषद के आह्वान पर हुई अखाड़ों की बैठक में कई एजेंडे भी तय किए गए, जिनसे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। अखाड़ा परिषद के इस फैसले को योगी सरकार के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
मठ बाघम्बरी गद्दी में हुई बैठक में सात बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसमे संगम तट पर स्थित अकबर के किले में कैद अक्षय वट को भी कुंभ में आम जनता के लिए खोलने का प्रस्ताव रखा गया। गौरतलब है कि सनातन संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर अक्षय वट संगम घाट के किनारे अकबर के किले में है, जो भारतीय सेना के अधीन है। अखाड़ा परिषद की बैठक में सभी तेरह अखाड़ों से कुंभ के पूर्व अपने महामंडलेश्वर की सूची अखाड़ा परिषद को सौपने के लिए भी कहा गया। हरिद्वार में स्थापित भूमानन्द निकेतन पीठ के प्रमुख स्वामी अच्यूतानंद का संतो ने बहिष्कार करने का ऐलान किया । वहीं बैठक में अखाड़ा परिषद ने प्रस्ताव रखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा कि संगम जाने वाले पेशवाई के मार्गों पर भूमिगत बिजली के तार बिछाए जाएं। खुले तारों से पेशवाई के रास्ते को मुक्त किया जाए। संगम तट पर आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था की जाए। संगम के पास ही पार्किंग बनाई जाए। यदि पार्किंग की व्यवस्था दूर कराई जाती है तो मेले तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क आवागमन की व्यवस्था कराई जाए। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयाग पहुंच रहे हैं। समीक्षा बैठक के दौरान इन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
By: Prasoon Pandey

Home / Prayagraj / संतों ने दी सीएम योगी को राहत, करेंगे यह ऐलान…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो