प्रयागराज

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके चारों बेटों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, संपति सीज करने पर लगाई रोक

खनन माफिया और बसपा पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे हाजी इकबाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बसपा के पूर्व एमएलसी‌ और उनके चारों बेटों की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने दिया है।

प्रयागराजMay 15, 2022 / 01:50 pm

Sumit Yadav

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके चारों बेटों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, संपति सीज करने पर लगाई रोक

प्रयागराज: बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके चारों बेटों को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। इसके साथ ही मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बेनामी संपति पर सहारनपुर पुलिस द्वारा सीज करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। पुलिस द्वारा 128 करोड़ की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई कर चुकी है।
खनन माफिया और बसपा पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे हाजी इकबाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बसपा के पूर्व एमएलसी‌ और उनके चारों बेटों की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने दिया है।
चारों बेटों की जमानत अर्जी मंजूर

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। वह अपने साथ ही चारों बेटों जावेद, अलीशान, मोहम्मद अफजाल और अब्दुल वाजिद की ओर से दाखिल की गई थी। कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर करने के साथ ही हाईकोर्ट ने सहारनपुर प्रशासन की गैंगस्टर एक्‍ट के तहत बेनामी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले गुरुवार रात सहारनपुर पुलिस ने दिल्ली से हाजी इकबाल के बेटे आलीशान को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में सीजेएम कोर्ट सहारनपुर ने उसे जेल में भेज दिया था। हाजी इकबाल के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया हुआ है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभागीय जांच में शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का दिया आदेश

पूर्व में 128 करोड़ सम्पत्ति सीज

इसके पूर्व में हाजी इकबाल की 128 करोड़ की संपत्ति सहारनपुर पुलिस द्वारा सीज कर दी गई है। इसके साथ ही भाइयों की 107 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल की 125 संपत्तियों को गिरोह बंद अधिनियम के तहत कुर्क किया गया जिसकी कीमत 107 करोड़ रुपये आंकी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.