script69 हजार अध्यापक भर्ती में अब इस आरक्षण का फंसा पेंच, HC ने योगी सरकार से मांगा जवाब | HC Seeks answer Over Ex Servicemen Reservation in Teacher Recruitment | Patrika News
प्रयागराज

69 हजार अध्यापक भर्ती में अब इस आरक्षण का फंसा पेंच, HC ने योगी सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी एलनगंज प्रयागराज से जवाब मांगा है।

प्रयागराजFeb 01, 2019 / 02:12 pm

रफतउद्दीन फरीद

Teachers Recruiment

शिक्षक भर्ती

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 में भूतपूर्व सैनिक कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी एलनगंज प्रयागराज से जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने मुरादाबाद के सतीश कुमार की याचिका पर दिया है।
इसे भी पढ़ें

क्या योगी सरकार की सबसे बड़े एक्सप्रेस वे योजना को लग सकता है झटका, सबसे बड़ी खबर

याची अधिवक्ता राकेश कुमार सोनी का कहना है कि याची अन्य पिछड़ा वर्ग का पूर्व सैनिक कोटे का अभ्यर्थी है, जिसने बी.टी.सी. के साथ टी.ई.टी. पास किया है। कृष्ण बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मगुपुरा, मझोला-मुरादाबाद में परीक्षा में बैठा। राज्य सरकार ने 3 अक्टूबर 1990 के शासन आदेश से पूर्व सैनिक को विशेष आरक्षण देने की व्यवस्था दी है। जिस पर विचार किये बगैर याची को असफल घोषित कर दिया गया। याची की अभ्यर्थिता पर विचार नहीं किया गया।
By Court Correspondence

Home / Prayagraj / 69 हजार अध्यापक भर्ती में अब इस आरक्षण का फंसा पेंच, HC ने योगी सरकार से मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो