scriptप्रेमिका का शौक नहीं हुआ पूरा तो प्रेमी ने टाइगर गैंग बनाकर करने लगा बाइक की चोरी, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार | If the lover's hobby was not fulfilled, then the lover started stealin | Patrika News
प्रयागराज

प्रेमिका का शौक नहीं हुआ पूरा तो प्रेमी ने टाइगर गैंग बनाकर करने लगा बाइक की चोरी, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान इन गिरोह का मुख्य अभियुक्त विवेक पाल ने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया। इसके बाद धीरे-धीरे वह चार सदस्यों को जोड़कर टाइगर नाम का गैंग बनाया। यह सभी आरोपी प्रयागराज के शहर वाले इलाकों में घटना कक अंजाम देते थे।

प्रयागराजMay 23, 2022 / 03:26 pm

Sumit Yadav

प्रेमिका का शौक नहीं हुआ पूरा तो प्रेमी ने टाइगर गैंग बनाकर करने लगा बाइक की चोरी, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

प्रेमिका का शौक नहीं हुआ पूरा तो प्रेमी ने टाइगर गैंग बनाकर करने लगा बाइक की चोरी, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

प्रयागराज: प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए प्रयागराज का रहने वाला एमएससी का छात्र चोरी करने लगा। पैसा कमाने का ऐसा लत लगी कि वह चोरों का गिरोह बना कर बाइक की चोरी करने लगा। प्रयागराज पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले टाइगर गैंग के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया। इनके पास से चोरी की 24 बाइक बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पिछले 3 सालों से बाइक चोरी की वारदातों में शामिल हैं।
लॉक डाउन में गई नौकरी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान इन गिरोह का मुख्य अभियुक्त विवेक पाल ने अपने साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरू किया। इसके बाद धीरे-धीरे वह चार सदस्यों को जोड़कर टाइगर नाम का गैंग बनाया। यह सभी आरोपी प्रयागराज के शहर वाले इलाकों में घटना कक अंजाम देते थे।
प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए करने लगे चोरी पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ किया तो पता चला कि प्रेमिका का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करके घटना को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह का मुख्य आरोपी बीएससी पास है। इसके अलावा गिरोह सभी सदस्य ग्रेजुएट हैं।
यह भी पढ़ें

बेसहारा के लिए सहारा है ‘नेकी गुल्लक’, बैंक कर्मचारियों ने शुरू की पहल, गरीबों को मिलती है मदद

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह बाइक चोरी करने के बाद बेहद सस्ते दामों में बेचा करते थे। सत्तर अस्सी हजार की बाइक को फर्जी दस्तावेज तैयार करके 25 से तीस हजार रूपए में बेच दिया करते थे। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की जाएगी. चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित की गई इनकी संपत्तियों को भी चिन्हित करके जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ इनसे जुड़े कबाड़ी जो भी हैं उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो