scriptप्रयागराज: भैंस चराने गए दो किशोर दोस्तों की नहर में डूब कर चली गई जान | Prayagraj: Two teenage friends who went to graze buffalo, lost their lives by drowning in a canal | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज: भैंस चराने गए दो किशोर दोस्तों की नहर में डूब कर चली गई जान

यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर से भैंस चराने किलने दो किशोर दोस्त नहर में डूब गए और उनकी मौत हो गई।

प्रयागराजMay 23, 2024 / 08:22 am

Krishna Rai

prayagraj news
प्रयागराज (prayagraj) के कोरांव थानाक्षेत्र के पसना गांव निवासी राम कैलाश उर्फ पप्पू का बेटा रहीस उम्र 12 वर्ष और इसी गांव के राम बहादुर का बेटा रवि उम्र 13 वर्ष एक साथ ही मंगलवार को भैंस चराने के लिए घर से निकले थे। शाम को जब दोनों वापिस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन बुधवार की शाम एक किशोर का शव पसना और दूसरे का दुभरा नहर में तैरता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। दोनों के परिवार में मातम छाया रहा।

Hindi News/ Prayagraj / प्रयागराज: भैंस चराने गए दो किशोर दोस्तों की नहर में डूब कर चली गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो