प्रयागराज

रेलवे दावा ट्रिब्यूनल का हुआ उद्घाटन, वकीलों की पूरी हुई एक मांग

चीफ जस्टिस ने किया रेल दावा ट्रिब्यूनल का किया उद्घाटन।

प्रयागराजOct 13, 2019 / 04:11 pm

रफतउद्दीन फरीद

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गोविंद माथुर ने आज रेल दावा अधिकरण (आरसीटी) का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर चेयरमैन न्यायमूर्ति श्री के एस अहलूवालिया , महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी एवम पीईडी मधुसूदन राव भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें

अगर अपने आधार को इस डाक्यूमेंट से नहीं कराया है लिंक तो नहीं दे पाएंगे वोट

आज उत्तर मध्य रेलवे में रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल इलाहाबाद पीठ के उद्घाटन से इलाहाबाद हाईकोर्ट व यहाँ के अधिकरणो में वकालत कर रहे वकीलों को लाभ होगा। इस मौके पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महा निबंधक मयंक कुमार जैन , हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडे, रेल दावा अधिकरण के रजिस्ट्रार के पी यादव , वब इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जेबी सिंह जी उपस्थित रहे। प्रयागराज के वकीलों की यह शुरू से मांग रही है कि जहाँ हाईकोर्ट हो वही पर ट्रिब्यूनल बनना चाहिए।
By Court Correspondence
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.