scriptअग्निपथ योजना के विरोध में आगे आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, केंद्र सरकार का फूंका पुतला | Students burnt effigy of government in protest against Agneepath schem | Patrika News
प्रयागराज

अग्निपथ योजना के विरोध में आगे आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ स्कीम को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा छात्र और युवा भारी तादाद में सड़क पर उतर जाएंगे वर्तमान की आताताही सरकार छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ करने पर अमादा है

प्रयागराजJun 20, 2022 / 07:17 pm

Sumit Yadav

अग्निपथ योजना के विरोध में आगे आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

अग्निपथ योजना के विरोध में आगे आए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में अग्निपथ स्कीम को लेकर छात्रों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला है। सरकार के इस तुगलकी फरमान के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट के आवाहन पर सैकड़ों की तादाद में छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस तुगलकी फरमान को लेकर छात्रों में व्यापक आक्रोश है छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अग्निपथ स्कीम को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा छात्र और युवा भारी तादाद में सड़क पर उतर जाएंगे वर्तमान की आताताही सरकार छात्रों के भविष्य साथ खिलवाड़ करने पर अमादा है
इस मौके पर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अखिलेश यादव,छात्र नेता,आकाश यादव, शिवा चौबे,सुधीर यादव, गौरव गौर, ज्ञान गौरव, शशिकांत, धीरज कुमार, कसान अब्बासी, विकाश नायक,विपिन,ऋषि प्रवक्ता,आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप का क्यों बदलेगा ठिकाना, जानें यूपी के किस जेल में हुए शिफ्ट

10 जून को हुए अटाला में बवाल हुआ और पुलिस पर पथराव के साथ आगजनी की गई थी। इस बवाल से आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने जावेद व अहमद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में 95 अन्य आरोपी भी जेल भेजे गए। सभी क्रेंद्रीय कारागार नैनी में निरुद्ध किए गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो