scriptमराठा आरक्षण को लेकर नासिक-पुणे हाईवे और सोलापुर में हिंसा,एक युवक ने मौत को लगाया गले | violence in pune and solapur for maratha reservation | Patrika News
पुणे

मराठा आरक्षण को लेकर नासिक-पुणे हाईवे और सोलापुर में हिंसा,एक युवक ने मौत को लगाया गले

मराठा समाज और मराठा क्रांति मोर्चा के लोग अब एक अगस्त को जेल भरो आंदोलन करेंगे…

पुणेJul 30, 2018 / 07:20 pm

Prateek

file photo

file photo

(पत्रिका ब्यूरो,मुंबई): महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को फिर से हिंसा की घटनाएं हुईं जबकि एक आंदोलन समर्थक ने ट्रेन के समक्ष कूदकर आत्महत्या कर ली। आंदोलनकारियों ने सोमवार को पुणे-नासिक हाईवे पर चाकन औद्योगिक कस्बे में सरकारी और निजी वाहनों को पथराव कर नुकसान पहुंचाया। उन्होंने करीब 80 बसों, कारों तथा दोपहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ की तो एक दर्जन अन्य वाहनों को आग लगा दी। पुणे ग्रामीण के पुलिस उपअधीक्षक गणपत राव चाकन में आंदोलनकारियों के पथराव में घायल हो गए। प्रशासन ने हालात को देखते हुए धारा 144 लगा दी और आंदोलनकारियों पर हल्का बल प्रयोग करने के अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ आंदोलनकारी चाकन पुलिस स्टेशन में जा घुसे जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सोलापुर में भी पथराव की घटनाएं सामने आई हैं। यहां वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया।

 

कांग्रेस और शिवसेना भी आरक्षण के पक्ष में

इस बीच शिवसेना ने मराठा आरक्षण पर चर्चा के लिए विधानसभा में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर सरकार से आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। कांग्रेस की इस बैठक में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य विधायक मौजूद थे। कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने के लिए कहा है।

 

आत्महत्या से पहले एफबी पर पोस्ट

इस बीच मराठा आरक्षण की इस आग में आज प्रमोद (31) ने भी खुदकुशी कर ली। प्रमोद ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूदने से पहले अपने फेसबुक पर लिखा था कि वह आरक्षण को लेकर आत्महत्या कर रहा है।

 

एक अगस्त को करेंगे जेल भरो आंदोलन

मराठा समाज और मराठा क्रांति मोर्चा के लोग अब एक अगस्त को जेल भरो आंदोलन करेंगे। आंदोलनकारियों ने सीएम फडनवीस सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जेल भरो आंदोलन करेंगे। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र बंद के दौरान आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई लिखित आदेश नहीं दिए।

Home / Pune / मराठा आरक्षण को लेकर नासिक-पुणे हाईवे और सोलापुर में हिंसा,एक युवक ने मौत को लगाया गले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो