script6 हजार रूपये प्रति माह गरीब जनता को मिलेगा तो देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला- सांसद प्रमोद तिवारी | 6 thousand per month then there will be no big burden of any kind in | Patrika News
रायबरेली

6 हजार रूपये प्रति माह गरीब जनता को मिलेगा तो देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला- सांसद प्रमोद तिवारी

6 हजार रूपये प्रति माह गरीब जनता को मिलेगा तो देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला- सांसद प्रमोद तिवारी

रायबरेलीMar 26, 2019 / 11:14 pm

Madhav Singh

सांसद प्रमोद तिवारी

6 हजार रूपये प्रति माह गरीब जनता को मिलेगा तो देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला- सांसद प्रमोद तिवारी

रायबरेली.कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ऊंचाहार क्षेत्र डलमऊ विधानसभा के अरखा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच से मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ये सरकार अपने पांच साल के पापो को छिपाने के लिए सेना को आगे कर देती है। सेना को चुनाव का मोहरा न बनाये। पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने कहा लोग इतिहास बदलते है लेकिन उन्होंने तो दुनिया का भूगोल बदल दिया और बांग्लादेश बना डाला वो सेना की सर्जिकल स्ट्राइक थी। वही अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें तो आर्थिक मामलों की जानकारी ही नही उन्हें वित्त मंत्री बना दिया।मोदी तो सिर्फ सूटों की जानकारी रखते है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यझ राहुल गाँधी के लिए बोले की वह न तो अमेठी छोड़ कर कहीं जा रहे है जिसने भी खबर सुनी है वह गलत है की वह दझिण में जाकर कहि चुनाव लड़ेंगे। 6 हजार रूपये प्रति माह अगर गरीब जनता को मिलेगा तो उससे देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा गरीबो के साथ कांग्रेस खड़ी है और पूजींपतियो के साथ भाजपा खड़ी है ,इसलिए यह लड़ाई अब अगला चुनाव में गरीब बनाम पूंजीपति हो गयी है।

Home / Raebareli / 6 हजार रूपये प्रति माह गरीब जनता को मिलेगा तो देश में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा बोझ नहीं बढ़ने वाला- सांसद प्रमोद तिवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो