scriptबैंक ग्राहकों के साथ लूट करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार | Bank arrests three infiltrator robbers with customers | Patrika News
रायबरेली

बैंक ग्राहकों के साथ लूट करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार

बैंक ग्राहकों के साथ लूट करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार, जिले का चार्ज लेते ही अपराध पर कसने लगा शिकंजा

रायबरेलीDec 03, 2018 / 12:00 pm

Madhav Singh

अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार

बैंक ग्राहकों के साथ लूट करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रदेश के कई जनपदों में पुलिस अधिकारियों को अभी हाल ही में स्थानानतरण किया है। मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश लगातार करते रहे है। रायबरेली वीवीआईपी जिले में एक तेज तर्रार एसपी सुनील कुमार सिंह को भेजा गया है जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव तक इस जनपद में कानून व्यवस्था काबू की जा सके। चार्ज लेते ही उन्होने लगातार दो खुलासे किये है।
सर्विलांस टीम के साथ सलोन कोतवाली पुलिस ने लूट के सामान के साथ तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान लूट के रुपयों के साथ एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस टीम ने लुटेरो से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
जिले का चार्ज लेते ही अपराध पर कसने लगा शिकंजा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अन्तर्जनपदीय खुलासा करते हुये बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र में लगातार कई लूट की घटनाओं को यहां पर अपराधियों ने अन्जाम दिया था। एसपी ने बताया कि बीती 30 अक्टूबर को एक महिला राजकली यादव उमरन स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में उससे 14 हजार रुपये लूट लिये गये थे। वहीं पांच नवम्बर को धनपाता देवी धरई बैंक से तीस हजार रुपए निकालकर घर जा रही थी कि रास्ते में उनसे लूट कर ली थी। 14 नवम्बर को सुषमा देवी से बीस हजार की लूट की थी। 26 नवम्बर को शिव लखन सिंह से 50 हजार की लूट की थी। इस तरह अलग अलग कई वारदातों को अन्जाम दिया था।

अन्तर्जनपदीय गिरोह से बरामद किया पैसा और असलहा, बाइक ,मोबाइल

एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे में पूर्व प्रधान के पुत्र प्रदुम कुमार, सुरेश सरोज और रंजीत पटेल के पास से लूट के 71 हजार रुपए भी पुलिस टीम ने बरामद किए है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे पहले बैंक के अंदर रहकर रैकी करते थे, बाद में सुनसान स्थान पर जाकर वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए लुटेरो के पास से पुलिस टीम ने 71 हजार रुपए नकद, दो अवैध असलहा, चार जिन्दा कारतूस, एक चोरी की बाइक, और मोबाइल सेट बरामद किया है। पकड़े गए लुटेरो से पुलिस ने पूछताछ करके उन्हें जेल भेज दिया है।
एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। टीम में कोतवाल रामआशीष उपाध्याय, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस अमरेश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, रामाधार, संतोष सिंह आदि रहे।

Home / Raebareli / बैंक ग्राहकों के साथ लूट करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय लुटेरो को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो