scriptएम्स L3 अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने भेजे विदेशी आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, मरीजों का होगा और बेहतर उपचार | Central government sent foreign modern healthcare equipment for AIIMS | Patrika News

एम्स L3 अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने भेजे विदेशी आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, मरीजों का होगा और बेहतर उपचार

locationरायबरेलीPublished: May 09, 2021 08:22:31 pm

Submitted by:

Madhav Singh

एम्स L 3 अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने भेजे विदेशी आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, मरीजों का होगा और बेहतर उपचार

एम्स L3 अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने भेजे विदेशी आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, मरीजों का होगा और बेहतर उपचार

एम्स L3 अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने भेजे विदेशी आधुनिक स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, मरीजों का होगा और बेहतर उपचार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. कोविड-19 की इस महामारी में रायबरेली एम्स अपनी सेवाएं मरीजों को लगातार दे रहा है। एम्स में L3 हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। केंद्र सरकार ने जिले के मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए एम्स को विदेश से आई हुई स्वास्थ्य सामग्री की पहली खेप प्राप्त हुई है, जिसे एम्स के कर्मचारियों ने कोविड- मरीजों की बेहतर सेवा के लिए बहुत उपयोगी माना है साथ ही इससे और बेहतर इलाज करने में उपयोगी होगा।
यह भी पढ़ें

एम्स में एल-3 में 50 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का शुभारंभ,मरीजो को मिलेंगी यह सभी

मरीजों का होगा और बेहतर उपचार

रायबरेली एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने बताया कि केंद्र सरकार से उन्हें कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए बेहतर उपकरण मिले हैं जिनसे वह अब और अधिक से अधिक मरीजों की गुणवत्ता पूर्वक उपचार कर सकेंगे। केंद्र से आई सामग्रियों में 50 यूएस के ऑक्सीजन सिलेंडर , 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,10,000 गाउन,95,000 फेसमास्क के साथ ही अन्य उपकरण भी सरकार की ओर से उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं जिससे मरीजों को अच्छी तरह से उपचार करने में और नई आधुनिक उपकरणों से जिले की जनता के इलाज में बढ़ोतरी होगी। श्री राजवंशी ने यह भी बताया कि यह उपकरण उच्च गुणवत्ता वाले हैं जिनसे मरीजों के साथ ही डॉक्टरों के स्टाफ को भी सहूलियत मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो