scriptकोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान | Due to Corona virus, the bank closed by putting a notice on the bank | Patrika News
रायबरेली

कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान

कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान

रायबरेलीApr 07, 2020 / 08:29 pm

Madhav Singh

कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान

कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान

रायबरेली . कोरोना वायरस के चलते सारी दुनिया मे हाहाकार मचा है।सभी देश इससे बचाव के तरीके खोजने में लगे है।इसी के चलते देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है लेकिन जरूरत का सामान व आवश्यक वस्तुएं लोगो को मुहैया कराई जा रही है।बैंक जैसे संस्थानों को खोलने की अपील की गई है।लेकिन गदागंज थाना क्षेत्र के धूता गांव में संचालित एक बैंक की शाखा को बंद कर दिया गया है और एक नोटिस लगा दिया गया है कि कोरोना वायरस के चलते इस शाखा को बंद किया जा रहा है अगर किसी को लेनदेन करना है तो अन्य शाखाओं से सम्पर्क करें।
कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द

दरअसल जिले के गदागंज क्षेत्र के धूता गांव में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा है और इसमें आस पास के ग्रामीणों का खाता है। आज जब कुछ ग्राहक पैसों को निकालने के लिए बैंक पहुचे तो बैंक का शटर बंद था और उसके शटर पर एक नोटिस चस्पा था। नोटिस में लिखा था कि कोरोना वायरस के चलते बैंक को बंद किया जा रहा है अगर किसी को लेन देन करना है तो अन्य शाखाओं से संपर्क करे।
महामारी के समय बैंक बन्द होगी तो आम जनता कहा जायेगी

उधर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना का जिले भर के सभी सरकारी बैकों और सभी प्राईवेट बैकों को आदेश दिये गये है कि बैंक की किसी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिये। लेकिन गांवों में ग्रामीणों को पैसों की जरुरत होती है घर और खेती के लिये सामान खरीदनें के लिये और अगर इस तरह बैकों में नोटिस चस्पाकर करोना जैसी महामारी के समय बैंक बन्द होगी तो आम जनता कहा जायेगी। इस पर जिले के आलाधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है। जिससें आम जनता को सुविधाओं की कमी न होने पाये।

Home / Raebareli / कोरोना वायरस के चलते बैंक के गेट पर नोटिस लगाकर बैंक को किया बन्द, ग्राहक हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो