scriptरायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे, केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे | In Rae Bareli, angry railwaymen of railway union raised such slogans | Patrika News
रायबरेली

रायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे, केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे

रायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे
केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे

रायबरेलीJun 08, 2020 / 12:52 pm

Madhav Singh

रायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे, केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे

रायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे, केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे

रायबरेली . देश में केंद्र सरकार प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश करती नजर आ रही है। सरकारी कंपनियों को भी प्राइवेट में करने के लिए पूरी तरह से सोच रखा है और कई कंपनियां तो प्राइवेट में जा भी चुकी है । अब बैंक, रेलवे, हथियार बनाने वाले फैक्ट्री व अन्य विभाग भी प्राइवेट की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिसका विभाग के लोग विरोध करते नजर आ रहे हैं,लोगों ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं। ऐसा ही आज रायबरेली में रेलवे यूनियन में दिखाई पड़ा। सरकार द्वारा आने वाले समय मे कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तो पर रोक लगाए जाने से नाराज रेलकर्मियों ने आज काला दिवस मनाकर अपना विरोध जताया साथ ही सरकार को ये चेतावनी दी कि यदि इन भत्तो को पहले की तरह सुचारू रूप से नही दिया गया तो लाखों रेल कर्मचारी इसका विरोध करेंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे

दरअसल कोरोना महामारी के चलते सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तो को आने वाले 18 माह के लिए रोक दिया है।इसी के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस यूनियन व नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के आव्हान पर रायबरेली में रेलवे कर्मियों ने काला दिवस मनाकर इसका विरोध किया साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार इन भत्तो को पहले की तरह देना नही शुरू करती तो पूरे देश मे 13 लाख रेलकर्मी विरोध करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।इस दौरान रेलकर्मियों ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया।

Home / Raebareli / रायबरेली में रेलवे यूनियन के नाराज रेलकर्मियों ने सरकार के खिलाफ लगाएं ऐसे नारे, केंद्र सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो