scriptग्रामीणों पर बिजली की लाइन गिरने पर हुई घटना पर सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग | incident of falling electricity lines on the villagers, SP MLA Dr. Ma | Patrika News
रायबरेली

ग्रामीणों पर बिजली की लाइन गिरने पर हुई घटना पर सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग

ग्रामीणों पर बिजली की लाइन गिरने पर हुई घटना पर सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग
जनता ने बताया की 108 और 100 डायल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची

रायबरेलीJul 14, 2019 / 02:43 pm

Madhav Singh

सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय

ग्रामीणों पर बिजली की लाइन गिरने पर हुई घटना पर सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग

रायबरेली . ऊंचाहार में हुई बिजली दुर्घटना से एक की मौत 5 घायलों को को लेकर जिला प्रशासन ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया था। गम्भीर लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है तो किसी का जिला अस्पताल में। लेकिन ऊंचाहार की घटना से राजनीतिक पार्टियों में भी हलचल मच गई है। क्योंकि 11 हजार वोल्ट की लाइन अचानक खेत में धान लगा रहे किसानों पर जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी उनके ऊपर गिरने से एक महिला की मौत व पांच गंभीर रूप से घायल होने ऊंचाहार के सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले में बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के उपर कार्यवाई करने की मांग करने की बात कही है साथ ही घायलों एवं जिस महिला की मौत हुई है उन सभी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मुवावजें की मांग भी की है।
ग्रामीणों पर बिजली की लाइन गिरने पर हुई घटना पर सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग

सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इस तरह का जिले में कई मामले बिजली विभाग के हो गए हैं। लेकिन बिजली विभाग पर अभी तक शासन और प्रशासन ने किसी तरह का भी कोई भी कार्रवाई नहीं की है जिससे उनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वह जब भी कोई जनता बिजली विभाग को इस तरह की किसी भी प्रकार घटना होती है तो तुरंत मौके पर विभाग का कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुंचते हैं। बिजली में सुधार किया जा सके जब घटना हो जाती है तब उसको संज्ञान में बिजली विभाग लेता है।
सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने ग्रामीणों के पक्ष में यूपी सरकार से कर दी यह मांग


सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने बताया है कि मैं अपने क्षेत्र में सबसे पहले घायलों को देखने पहुंचा तो वहां की जनता ने बताया की 108 और 100 डायल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी। जिससे लोगों में काफी नाराजगी दिखाई पड़ी। गांव के लोगों ने अपने साधन से जिला अस्पताल ले गए। लोगों का यह कहना है की सुबह से ही बिजली में स्पार्किंग हो रही थी, लेकिन इसकी शिकायत बिजली विभाग को किया गया था। लेकिन किसी भी बिजली विभाग ने इस तार को सही करने नहीं आया। इन सभी बातों को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई है और बिजली विभाग पर सख्त कार्रवाई होने की मांग की है, और उन्होंने कहा है कि इसकी लड़ाई हम आगे लड़ेंगे। क्योंकि यह मामला हमारे विधानसभा क्षेत्र का है, इस मामले को मुख्यमंत्री से भी अगर बात करने की कोशिश की जा सकती है। सपा विधायक डा0 मनोज पाण्डेय ने कहा कि मेरे लिये सबसे पहले उन घायलों का इलाज कराना जारुरी है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो