scriptमहिला थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश और महिला से की गई मारपीट | justice at the police station gate and the woman was beaten up | Patrika News

महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश और महिला से की गई मारपीट

locationरायबरेलीPublished: Jul 16, 2021 09:03:00 am

Submitted by:

Madhav Singh

महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश और महिला से की गई मारपीट

महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश और महिला से की गई मारपीट

महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश और महिला से की गई मारपीट

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली.महिला थाना के गेट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब गेट पर मौजूद एक महिला से कुछ लोग उसका बच्चा छीनने लगे और जब उसने विरोध किया तो उसके साथ एक महिला व दो पुरुष मारपीट करने लगे।इस बीच थाना परिसर में मौजूद महिला सिपाही भागकर मौके पर पहुची और उन्होंने पीड़िता को बचाया और हमलावरों को हिरासत में लेकर उनका शांति भंग में चालान कर पीड़ित महिला को उसके बच्चे के साथ वंहा से रवाना कर दिया।
महिला के बच्चे को थाने के गेट पर छीनने की गई कोशिश

दरअसल जिले के महिला थाना में परिवार परामर्श का आयोजन किया गया था।शहर के इंदिरा नगर निवासी ब्रजेश सिंह ने महिला थाने में।शिकायत की थी कि उसकी पत्नी उसके बच्चे को लेकर अपने पिता के घर मे रह रही है।बच्चे की उम्र पढ़ाई लायक हो गई है लेकिन उसे नही पढ़ाया जा रहा है।इस शिकायत पर थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को थाने पर बुलाया था।पीड़िता अपने बच्चे के साथ समय से थाने पर पहुच गई और गेट पर खड़ी हो गई।इसी बीच पीड़िता के सास ससुर व देवर भी वंहा पहुच गए।अचानक से पीड़िता का देवर उसका बच्चा छीनकर वंहा से भागने लगा।इसपर महिला उसके पीछे दौड़ी जिसपर सास ने उसकी गर्दन पकड़ ली और ससुर भी हमलावर हो गया।चीख पुकार सुनकर थाने में मौजूद महिला सिपाही भागकर मौके पर पहुची और उन्होंने पीड़िता को बचाया साथ ही सभी हमलावरों को पकड़ कर थाने में ले आई।महिला थाना प्रभारी ने सभी ससुरालियों का शांति भंग में चालान कर दिया ।वही पीड़िता को उसके बच्चे के साथ उसके मायके के लिए रवाना कर दिया।वही किसी ने इस पूरी मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल ने बताया

महिला थाना प्रभारी उमा अग्रवाल ने दूरभाष पर बताया कि महिला अपने बच्चे को लेकर मायके में रहती थी।उसके पति ने थाने में बच्चे की पढ़ाई कराने के लिए शिकायत दर्ज की थी।दोनों परिवारों को आज बुलाया गया था।लेकिन अचानक से पीड़िता से उसका देवर बच्चा छीनने लगा और उसकी सास व ससुर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।सभी ससुरालियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।महिला को उसके बच्चे के साथ सकुशल उसके मायके के लिए रवाना कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो