scriptग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल | Lekhpal took a bribe of 20 thousand rupees for building a house on the land of village society, video went viral | Patrika News
रायबरेली

ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल

ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेलीJul 14, 2021 / 11:43 pm

Madhav Singh

ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल

ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. डीह ब्लॉक एक मामला उस समय सामने आया जब शादीपुर कोटवा गांव में तैनात लेखपाल द्वारा गांव निवासी एक व्यक्ति से बीस हजार रुपये लेकर उसे ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने की छूट दे दी।इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को हुई तो उन्होंने तत्काल अवैध निर्माण को गिरवा दिया।पीड़ित ने जब लेखपाल से अपने रुपये वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया।मामले के संज्ञान में आते ही एसडीएम सलोन ने जांच करवाने का आश्वासन दे दिया।
लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस

दरअसल जिले के में सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो सरकार की भ्रस्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की किरकिरी करा रहा है।वायरल वीडियो में एक लेखपाल ग्रामीण से ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने के नाम पर रुपये ले रहा है।वीडियो वायरल होते ही उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया और इसकी जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार डीह विकास खंड के शादीपुर कोटवा गांव निवासी कल्लू ने ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने के लिए लेखपाल से बात की तो उसने बीस हजार की मांग की।पीड़ित ने लेखपाल को रुपये दिए और जमीन पर निर्माण शुरू करा दिया।इसी दौरान इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को हुई और उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर निर्माण को जमींदोज कर दिया।परेशान कल्लू ने लेखपाल से अपने रुपये वापस मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया।इसी दौरान किसी ने रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होते ही मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को हुई तो उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Hindi News/ Raebareli / ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनवाने को लेकर लेखपाल ने लिया 20 हजार रुपये की घूस, वीडियो हुआ वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो