scriptरायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल | Longo started his own ambulance service in the villages of Rae Bareli | Patrika News
रायबरेली

रायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल

रायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल
 

रायबरेलीApr 04, 2020 / 11:09 am

Madhav Singh

रायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल

रायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल

रायबरेली . कोरोना वायरस के चलते इस समय देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जोकि 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।इस दौरान लोगो घरों से निकल नही पा रहे है ग्रामीण अंचलों में बीमारों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए जिले के महराजगंज क्षेत्र के उपजिलाधिकारी ने सबहि ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा स्तर पर एक वहां को एम्बुलेंस बनाने के निर्देश दिए और उसे प्रधानों ने भी सहर्ष स्वीकार करते हुए गांव के एक वाहन को एम्बुलेंस के तौर पर बना कर उसका नाम ग्राम एम्बुलेंस रखा जिससे गांव के किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर उन्हें तत्काल ईलाज के लिए भेजा जा सके
जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी

कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों ने सरकारी संसाधनों के अलावा अपनी ओर से भी तैयारी की है।जिले की महराजगंज तहसील के उपजिलाधिकारी विनय सिंह के अनोखे प्रयास से कई गावों में एम्बुलेंस सेवा शुरू हो चुकी है।108 व 112 की एम्बुलेंस सेवा व्यस्तता में यह उनकी सहायक के रूप में काम करेगी और जरूरत के समय तुरंत उपलब्ध होगी।महराजगंज के अटेरहता, जमुरावां,मऊ, सहित कई गावों में लोंगो ने खुद की यह सेवा शुरू कर दी है।इस अनोखी पहल के लिए उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने गांव के प्रधानों से बात की और सभी की रजामंदी के बाद इसकी शुरुआत भी हो गई।निस्संदेह उपजिलाधिकारी की यह पहल वाकई काबिलेतारीफ है और जिस तरह से समाज का भी इसमें सहयोग मिला वह कइयों के लिए एक मिसाल है।इस बाबत उपजिलाधिकारी विनय सिंह का कहना है कि इस एम्बुलेंस सेवा से लोगो को त्वरित लाभ होगा और इसमें समाज का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।जमुरावां के प्रधान दयाशंकर भी उपजिलाधिकारी की इस पहल से काफ़ी खुश है।

Home / Raebareli / रायबरेली जिले के गावों में लोंगो ने खुद की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी,इस अधिकारी ने की थी यह अनोखी पहल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो